आनंदपुर/सोनुआ : गुदड़ी थाना क्षेत्र स्थित टोमडेल पंचायत अंतर्गत सूडा वन ग्राम निवासी जयमसीह तोपनो (35) की नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. उसका शव घटना के तीन दिन बाद सोमवार को बरामद किया गया.
गुदड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह नौ बजे छह-सात हथियारबंद अपराधियों ने जयमसीह को पहले पेड़ से बांध कर पीटा, उसके बाद एक गोली मारी. बाद में उसे सड़क के दूसरी ओर ले जाकर तीन और गोलियां मारी गयी. गांव में पहुंच पथ नहीं होने के कारण जयमसीह की लाश तीन दिनों बाद आनंदपुर पुलिस ने बरामद किया.
सीआरपीएफ 174 बटालियन के सहायक समादेष्टा व आनंदपुर थाना प्रभारी आजाद खान के नेतृत्व में पुलिस, सीआरपीएफ ने ओसंगी में कोयल नदी पार की, पैदल 10 किलोमीटर चलकर गांव पहुंचे. गुदड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत रोबोकेरा पंचायत के वाहदा का रहनेवाला था. वह पिछले कई वर्षों से वनग्राम सूडा में रह कर खेती-बारी करता था.