किरीबुरू : धनबाद और आस-पास के क्षेत्र से मानव तस्करी कर ओड़िशा के संबलपुर स्थित ईंट भट्ठों में काम कराने के लिए ले जाये जा रहे चार नाबालिगों समेत नौ मजदूरों को जीआरपी ने राउरकेला स्टेशन पर हटिया-पुरी तपस्विनी एक्स्प्रेस ट्रेन से उतरवा लिया. गुप्त सूचना पर हुई इस कार्रवाई में जीआरपी ने दलाल सह मुंशी मोतीलाल को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है.
जीआरपी को सूचना मिली थी कि मानव तस्करी में लिप्त एक बड़ा गिरोह अपने कुछ सहयोगियों के माध्यम से झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से 50-60 मजदूरों को ओड़िशा, छत्तीसगढ़ आदि स्थानों पर भेज रहा है. इस पर जीआरपी ने उक्त ट्रेन के राउरकेला स्टेशन पर रुकते ही बोगी की तलाशी ली, जिसमें एक बोगी से नौ मजदूरों को उतारा गया और मुंशी पकड़ा गया.