मझगांव के खड़पोस गांव का मामला
Advertisement
बारिश में दो मकान गिरे, 29 ने भागकर बचायी जान
मझगांव के खड़पोस गांव का मामला बारिश के मौसम में बेघर हुआ परिवार मनरेगा में मजदूरी करता है परिवार का सदस्य मझगांव : मझगांव में कई दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से खड़पोस गांव में शौकत अली व भाई शेख आजाद का घर सोमवार रात धंस गया. एक ही दीवार में दो भाइयों […]
बारिश के मौसम में बेघर हुआ परिवार
मनरेगा में मजदूरी करता है परिवार का सदस्य
मझगांव : मझगांव में कई दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से खड़पोस गांव में शौकत अली व भाई शेख आजाद का घर सोमवार रात धंस गया. एक ही दीवार में दो भाइयों का खपरैल का घर बना था. बड़े भाई शौकत अली ने बताया कि रात के समय दोनों भाई का परिवार सोया हुआ था. रात में तेज बारिश हो रही थी. उसी दौरान दीवार की मिट्टी गिरने लगी. परिवार के सदस्य आनन-फानन में एक दूसरे को उठाकर घर के बाहर निकल आये. इसके कुछ देर बाद पूरा घर धंस गया. गनीमत रही की घर अचानक नहीं गिरा, वरना बड़ी घटना हो सकती थी. छोटे भाई अताउर रहमान ने बताया कि हमारा परिवार बहुत गरीब है. हम लोग मनरेगा में मजदूरी करते हैं.
कुछ लोग दूसरे के यहां मजदूरी कर अपना परिवार चलाते है. घर धंस जाने से परिवार बेघर हो गया है. हम इतने सक्षम नहीं हैं कि घर बना सके. दोनों परिवार में कुल 29 सदस्य हैं. हमें इंदिरा आवास या प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है. यह पूरा परिवार सरकारी योजना से वंचित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement