चक्रधरपुर : रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर युवा जागृति संघ की ओर से चक्रधरपुर प्रखंड के हाथिया गांव में डांस एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिप सदस्य रामलाल मुंडा व विशिष्ट अतिथि में पंचायत के मुखिया कनिष्ठर प्रधान मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने फीता काटकर किया. इस प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Advertisement
ग्रामीण कलाकारों ने मन मोहा, हुए सम्मानित
चक्रधरपुर : रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर युवा जागृति संघ की ओर से चक्रधरपुर प्रखंड के हाथिया गांव में डांस एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिप सदस्य रामलाल मुंडा व विशिष्ट अतिथि में पंचायत के मुखिया कनिष्ठर प्रधान मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने फीता […]
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मुंडा ने कहा कि पर्व-त्योहार के मौके पर गांव में इस तरह के कार्यक्रम होना चाहिए. इससे न सिर्फ आपसी भाईचारा बढ़ता है, बल्कि स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. इस दौरान हो एल्बम रोल निभाने वाले हाथिया के ललिता सामाड द्वारा हो एल्बम का डांस प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. अतिथियों द्वारा ललिता सामाड को सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य रूप से कमेटी के सदस्य राकेश कुमार गागराई, संजय प्रधान, रामलाल सामाड, रघुनंदन प्रधान, एक प्रधान, रूपसिंह गागराई, आकाश गागराई, गीता सामाड, प्रमोद प्रधान, हेमंत महतो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement