30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरी सामग्री ले जा रहे वाहनों को नो इंट्री में दो घंटे मिलेगी छूट

प्रशासन से कूपन लेकर 11 बजे से एक बजे तक मिल सकती है मंजूरी मंगलवार को होने वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में होगा निर्णय चेंबर ने सभी गाड़ियों को पूर्व मार्ग से आवागमन की इजाजत मांगी चाईबासा : कोल्हान आयुक्त विजय कुमार के आदेश पर चाईबासा चेंम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक […]

प्रशासन से कूपन लेकर 11 बजे से एक बजे तक मिल सकती है मंजूरी

मंगलवार को होने वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में होगा निर्णय
चेंबर ने सभी गाड़ियों को पूर्व मार्ग से आवागमन की इजाजत मांगी
चाईबासा : कोल्हान आयुक्त विजय कुमार के आदेश पर चाईबासा चेंम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त अरवा राजकमल से मिला. चेंबर अध्यक्ष नितिन प्रकाश के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने चाईबासा शहर में नो इंट्री से हो रही परेशानी के निवारण की मांग की. इसके लिए सात सूत्री मांगपत्र सौंपा. उपायुक्त ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की. उन्होंने कहा कि अति आवश्यक वस्तु की गाड़ी को शहर में सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक घुसने की इजाजत जिला प्रशासन से ली जा सकती है. इसके लिए जिला प्रशासन कूपन निर्गत करेगा.
रेल ब्रिज के समीप स्थल की होगी जांच
उपायुक्त ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में निर्माणधीन रेलवे ओवरब्रिज के समीप स्थल जांच करवाने की बात कही. इसमें रेलवे ओवर ब्रिज के संवेदक, रेलवे के पदाधिकारी, चेम्बर के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके. प्रतिनिधिमंडल में सचिव मधुसूदन अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य व यातायात समिति के चेयरमैन वकील खान, कार्यकारिणी सदस्य व ऑटोमोबाइल समिति के चेयरमैन संजय चौबे उपस्थित थे.
अयस्क वाहन छोड़ अन्य को शहर में घुसने की होगी अनुमति
उन्होंने कहा आयरन ओर (अयस्क) की गाड़ियां छोड़कर अन्य गाड़ियों को नो इंट्री खत्म होने पर शहर मे प्रवेश करने की इजाजत दी जा सकती है. इसपर अंतिम निर्णय मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में होगा. इससे शहरवासी व गाड़ी वालों को राहत मिलेगी.
उपायुक्त ने चाईबासा चेंबर को भी बैठक में शामिल होने को कहा. चेम्बर ने अनुरोध किया गया कि सभी गाड़ियों को पूर्व में निर्धारित मार्ग पर आवागमन की इजाजत दी जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें