23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटें सीमित करने व ऑनलाइन नामांकन का विरोध

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव सुबोध महाकुड़ की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रतिकुलपति डॉ रणजीत कुमार सिंह से मिला. श्री महाकुड़ ने कहा कि एसटी-एससी बहुल क्षेत्र में शिक्षा के लिए विशेष उपबंध का निर्देश है. इसके बावजूद कोल्हान विश्वविद्यालय में इसका पालन नहीं हो रहा है. सीटें सीमित करना व […]

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव सुबोध महाकुड़ की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रतिकुलपति डॉ रणजीत कुमार सिंह से मिला. श्री महाकुड़ ने कहा कि एसटी-एससी बहुल क्षेत्र में शिक्षा के लिए विशेष उपबंध का निर्देश है. इसके बावजूद कोल्हान विश्वविद्यालय में इसका पालन नहीं हो रहा है. सीटें सीमित करना व ऑनलाइन नामांकन का विरोध किया गया. चाईबासा, चक्रधरपुर, जमशेदपुर, घाटशिला में पीजी की पढ़ाई के लिए मांग के अनुसार विषयों की अनुमति देने का आग्रह किया. पीजी में कंप्यूटर एप्लीकेशन की व्यवस्था करें. शिक्षकों व लैब की व्यवस्था की जाए.

सभी अंगीभूत कॉलेजों में स्टॉफ की कमी को दूर किया जाए. एडमिशन के लिए अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था हो. प्रतिकुलपति ने एक सप्ताह में मांगों पर विचार कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर टाटा कॉलेज छात्र संघ के सचिव पीपुन बारिक, भूतपूर्व छात्र संघ सचिव कार्तिक महतो, भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभिमन्यु रावत, सिकंदर बिरूली, सनी लुगुन, सुमित गोप, संजय देवगम आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें