27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालगृह में खुला देश का पहला डिजिटल स्मार्ट क्लास

अब बच्चे डिजिटल क्लास के माध्यम से 12वीं तक पढ़ाई कर सकेंगे चाईबासा : भारतीय किसान संघ की ओर से संचालित बालगृह (बलकुंज) में देश का पहला डिजिटल स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गयी है. इसका उद्घाटन सोमवार को पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल व भारतीय किसान संघ के निदेशक सह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नेशनल […]

अब बच्चे डिजिटल क्लास के माध्यम से 12वीं तक पढ़ाई कर सकेंगे

चाईबासा : भारतीय किसान संघ की ओर से संचालित बालगृह (बलकुंज) में देश का पहला डिजिटल स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गयी है. इसका उद्घाटन सोमवार को पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल व भारतीय किसान संघ के निदेशक सह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नेशनल को-आर्डिनेशन एंड एक्शन ग्रुप फॉर इंडिंग वायलेंस अगेंस्ट चिल्ड्रेन ने किया. उपायुक्त ने कहा कि बालगृह के बच्चे अब डिजिटल क्लास के माध्यम से 12वीं तक पढ़ाई करेंगे.
उन्होंने कहा कि मैं भी कभी-कभी बालकुंज में आकर बच्चों को पढ़ाउंगा. मौके पर बालकुंज परिसर में पौधरोपण किया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्मृता कुमारी ने कहा कि बालकुंज को राज्य का मॉडल बालगृह बनाया जा रहा है.
संजय कुमार मिश्र ने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ संस्कार भी सीख रहे हैं. बच्चों को प्यार, शिक्षा और संस्कार देने की जरूरत है.
डिजिटल शिक्षा व्यवस्था से होगा बच्चों का विकास
बाल संरक्षण कार्यकर्ता विकास दोदराजका ने कहा कि डिजिटल शिक्षा व्यवस्था से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा. प्लान इंडिया के राज्य प्रमुख अनूप होरे ने कहा कि राज्य के 10 बालगृहों में डिजिटल स्मार्ट क्लास स्थापित करने का लक्ष्य है. धन्यवाद ज्ञापन बालकुंज के प्रभारी प्रमोद कुमार वर्मा ने किया. मौके पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष मालती लागुरी, सुमिता चौधरी, विमला हेम्ब्रम, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनीता तिवारी, बाल संरक्षण कार्यकर्ता विकास दोदराजका को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. बालगृह के बच्चों ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग के विषय पर नुक्कड़ नाटक किया. संस्कृत के श्लोक पढ़कर अतिथियों का मन मोह लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें