10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ओनर्स ने डीसी से की नो इंट्री का समय बदलने की मांग

एसोसिएशन ने वन वे करके ट्रकों को छोड़ने का आग्रह किया चाईबासा : वेस्ट सिंहभूम ट्रक ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, चाईबासा के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपायुक्त अरवा राजकमल से मुलाकात कर शहर में नो इंट्री के समय में बदलाव की मांग की है. उन्होंने कहा कि चाईबासा शहर में सुबह छह बजे से रात्रि दस […]

एसोसिएशन ने वन वे करके ट्रकों को छोड़ने का आग्रह किया

चाईबासा : वेस्ट सिंहभूम ट्रक ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, चाईबासा के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपायुक्त अरवा राजकमल से मुलाकात कर शहर में नो इंट्री के समय में बदलाव की मांग की है. उन्होंने कहा कि चाईबासा शहर में सुबह छह बजे से रात्रि दस बजे तक लगातार नो इंट्री लगी रहती है. आगामी समय में हाल के दिनों में चाईबासा में चौबीस घंटे नो इंट्री लगने जा रही है. चाईबासा में नो इंट्री को वन वे करके छोड़ा जा सकता है. जैसे कि नोवामुंडी जामदा से आने वाले ट्रकों को रात में एनएच 75 ई गितिलपी चौक महुलसाई होते हुए शहर से बाहर निकाला जाये. सरायकेला की ओर से आने वाले ट्रकों को चीरू, डिलियामार्चा-टाटा रोड बाइपास से निकाला जाये और टु पाइंट ट्रकों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. सख्ती से कार्रवाई किया जाये तो हद तक जाम की समस्या से निजात पाया जा सकता है,
और नो इंट्री में सड़क किनारे हमारी ट्रक लाइन में खड़ी हो तो उसकी सुरक्षा व्यवस्था की जाये ताकि कोई भी ट्रक ड्राइवर से मारपीट एवं डीजल चोरी न हो इसका भी ध्यान में रखा जाये. एसोसिएशन ने आग्रह किया कि ट्रक परेशानियों को ध्यान में रखते हुये उचित कदम उठाया जाये. मौके पर वीएन सिंह, विकास कुमार, महेश सिन्हा, विनोद यादव, रंजीत यादव, शकीसुरहमान, विमल किशोर सिन्हा, वीरेंद्र कुमार राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें