चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत करनी मंदिर के पास एक बाइक सवार पुलिया से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. वह जगन्नाथपुर के कुदाहातु का निवासी था. उसका नाम विनय तिरिया (19) था. घटना बुधवार रात की है. उसने इसी साल डीपीएस इंटर कॉलेज से इंटर किया था. इस बार टाटा कॉलेज में बीए […]
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत करनी मंदिर के पास एक बाइक सवार पुलिया से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. वह जगन्नाथपुर के कुदाहातु का निवासी था. उसका नाम विनय तिरिया (19) था. घटना बुधवार रात की है. उसने इसी साल डीपीएस इंटर कॉलेज से इंटर किया था. इस बार टाटा कॉलेज में बीए में नामांकन लेने वाला था. प्राप्त जानकारी के अनुसार विनय तिरिया (19) रात साढ़े 10 बजे डिलियामिर्चा निवासी दोस्त संदीप पूर्ति के साथ पुराना चाईबासा आया हुआ था. यहां दोनों ने शराब पी. इसके बाद अपनी-अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. विनय की बाइक की गति तेज थी.
करनी मंदिर स्थित पुलिया के पास बाइक का संतुलन बिगड़ा और विनय बाइक सहित पुलिया से नीचे जा गिरा. उसे गिरता देख दोस्त संदीप ने अपनी बाइक रोकी और वह विनय को बचाने के लिए पुलिया से नीचे कूद गया. मगर वह घायल साथी को उठा कर ऊपर नहीं ला सका. रात की वजह से इक्का दुक्का लोग ही आ- जा रहे थे. तभी एक ई रिक्शा वाला उधर से जा रहा था. संदीप ने आवाज देकर उसके रुकवाया.
चाईबासा: बाइक सवार…
इसके बाद विनय को किसी तरह पुलिया से ऊपर लाया . फिर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संदीप ने इसकी सूचना विनय के पिता को दी. जानकारी मिलते ही पिता अस्पताल पहुंचे. गुरुवार को सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
अदला-बदली कर चला रहे थे बाइक
संदीप ने बताया कि वह जमीन संबंधी कार्य से दोपहर में पुराना चाईबासा आया था. इसी दौरान विनय ने उसे फोन कर बुलाया था. दोनों ने शराब का सेवन किया. फिर एक दूसरे की बाइक अदला-बदली कर वे चाईबासा लौट रहे थे. इसी दौरान विनय पुलिया से नीचे गिर गया.
चाईबासा के करणी मंदिर के पास हुई घटना
जगन्नाथपुर के कुदाहातु का था विनय