जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने जेल का निरीक्षण किया
Advertisement
महिला बंदी के बच्चे का समर्थ विद्यालय में होगा नामांकन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने जेल का निरीक्षण किया बंदियों से बात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कृष्ण कांत मिश्र ने गुरुवार को चाईबासा मंडलकारा (जेल) का निरीक्षण किया. उन्होंने बंदियों का हालचाल जाना. वहीं स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां देखी. उन्होंने मंडल […]
बंदियों से बात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली
चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कृष्ण कांत मिश्र ने गुरुवार को चाईबासा मंडलकारा (जेल) का निरीक्षण किया. उन्होंने बंदियों का हालचाल जाना. वहीं स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां देखी. उन्होंने मंडल कारा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से नियुक्त 6 अर्ध विधिक स्वयंसेवकों से बातचीत की. मंडलकारा में जरूरत और सुविधाओं के बारे में पूछा. मंडल कारा में एक मानसिक रोगी मिला, जो रिनपास में इलाजरत है. वहीं महिला वार्ड में एक बालिका अपनी मां के साथ मिली. इसके नामांकन के लिए समर्थ विद्यालय में प्राधिकरण व्यवस्था कर रही है. मौके पर मंडल कारा में नियुक्त पैनल अधिवक्ताओं से मिलकर कार्यप्रणाली बतायी गयी. उनके बंदियों से मिलने के प्रावधानों पर चर्चा की गयी. मंडल कारा में आने वाले अधिवक्ताओं के कार्यों का मूल्यांकन सचिव ने किया. वहां भोजन ग्रहण का निरीक्षण किया गया.
जेल में कीटनाशक छिड़काव का आदेश : सचिव श्री मिश्रा ने मंडल कारा के अधिकारियों को मच्छरों और कीटाणुओं से बचने के लिए कीटनाशक के छिड़काव का निर्देश दिया. इसके पश्चात श्री मिश्रा ने किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान दंडाधिकारी श्रीमती कुमारी जीव और सदस्य विकास दोदराजका के साथ स्थानीय जनजातिय आवासीय बालिका विद्यालय और छाया बालिका गृह का निरीक्षण किया. बालिकाओं से वहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. उनके दैनिक क्रियाकलापों के बारे में पूछा. उन्होंने बच्चों को कई आवश्यक टिप्स दिये. बच्चों को बाल सुलभ मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा के बारे में अवगत कराया और चाइल्डलाइन की टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दी गयी. वहीं बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में बताया गया. मौके पर गृह तथा विद्यालय के अधिकारी, शिक्षकगण कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement