पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग
Advertisement
दुर्गा मंदिर में चोरी के खिलाफ उबले शहरवासी, निकाली रैली
पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के बंगाली एसोसिएशन दुर्गा मंदिर में चोरी व प्रतिमाओं को अशुद्ध करने के विरोध में गुरुवार की शाम को हजारों लोगों ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, जन नायक नायक समिति समेत अन्य संगठनों ने स्थानीय दिलीप साव स्मृति […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के बंगाली एसोसिएशन दुर्गा मंदिर में चोरी व प्रतिमाओं को अशुद्ध करने के विरोध में गुरुवार की शाम को हजारों लोगों ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, जन नायक नायक समिति समेत अन्य संगठनों ने स्थानीय दिलीप साव स्मृति भवन के समीप से रैली निकाली. रैली पवन चौक, रेलवे ओवर ब्रिज, प्रभात सिनेमा हॉल, कुसुमकुंज, एतवारी बाजार होते हुए बंगाली एसोसिएशन दुर्गा मंदिर पहुंची. एतवारी बाजार से दुर्गा मंदिर तक एसोसिएशन के सदस्यों व आम जनता ने कैंडल जला कर घटना का विरोध किया. कहा गया कि लगातार अज्ञात चोरों द्वारा मंदिरों में चोरी व अप्रिय घटना को अंजाम देकर आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जबकि पुलिस प्रशासन चोरी की घटना में चुप्पी साध कर कार्य कर रही है.
अपराधकर्मियों को पुलिस पकड़ने में अब तक नाकाम रही है. लोगों ने जल्द शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. रैली में विहिप के जिलाध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह, अनूप दूबे, सुधीर पाल, धीरन जायसवाल, गणेश मुखी, बुलबुल पांडेय समेत अन्य शामिल थे.
इसाई धर्मावलंबियों ने मंदिर पहुंच की घटना की निंदा
घटना की गुरुवार को इसाई धर्मावलंबियों ने विरोध किया और मंदिर परिसर में जाकर मंदिर प्रबंध समिति के समक्ष अपनी संवेदना प्रकट की. इसाई धर्माविलंबियों ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. हम भारत माता की संतान हैं. मां का हमारे देश में बहुत बड़ा सम्मान और आदर है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग व सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी. इधर मंदिर प्रबंध समिति ने ईसाई धर्मावलंबियों के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे समाज में भाईचारा बना रहेगा और जो समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं
वे जेल के अंदर जायेंगे. मौके पर ख्रिस्त राजा चर्च के पल्ली पुरोहित फादप चोन्हास खालखो, संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य फादर जोनी पीडी, कारमेल स्कूल के सिस्टर माइकल, सिस्टर अनिमा, एंथोनी फर्नान्डो, एंजलीना फर्नान्डो, बेनेडिक्ट धरवा, मनोरंजन बोदरा, फिली ओलेरी, स्टीवन ओलेरी, एलिस्टर वेंजेंस, क्रिस्टोफर, टेरेंस सल्वाडोर, सामुएल कच्छप, शिरीन कच्छप, मोनिका पॉवेल, बंगाली एसोसिएशन के सचिव प्रदीप मुखर्जी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement