किरीबुरू : सिविल सजर्न विजयकांत तिवारी ने बिरहोरों की बस्ती टाटिबा, बराईबुरू, बड़ाजामदा आदि क्षेत्रों के गांवों का सघन दौरा कर मरीजों को मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान जिप सदस्या देवकी कुमारी, मंगल सिंह गिलुवा (मुखिया), वेणुधर बारीक, दुर्गा देवगम आदि दर्जनों उपस्थित थे.
सिविल सजर्न ने टाटीबा गांव के बिरहोरों की दयनीय स्थिति पर कहा कि प्रत्येक 15 दिनों में एक बार इन गांवों में मेडिकल कैंप लगाया जायेगा. साथ ही सारंडा के पांच गांव जुंबईबुरू समेत चार अन्य बालजोड़ी, कन्नोड़िया, टंकीसाई, काटेसाई आदि गांवों में प्रत्येक 15 दिनों में चिकित्सा शिविर लगाने के लिए रोस्टर बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि टाटीबा गांव के बिरहोरों को सरकार से मिलने वाली तमाम सुविधाओं की जानकारी गांव में बोर्ड लगा कर दिये जाये.
ताकि ग्रामीणों को पता चले कि सरकार उन्हें क्या दे रही है, एवं उसमें से क्या नहीं मिल रहा है. इससे ग्रामीण जागरूक होंगे. सिविल सजर्न से बड़ाजामदा बाजार की गंदगी एवं रेफरल अस्पताल की बदहाली का भी जायजा लिया. इस दौरान देवकी कुमारी ने अस्पताल के सौंदर्यीकरण, चहारदीवारी, दो अतिरिक्त कमरे, शौचालय आदि के निर्माण की बात कही. जिस पर उन्होंने फंड की समस्या बताते हुए उक्त समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया. सिविल सजर्न के दौरे से ग्रामीणों में चिकित्सा सुविधा को लेकर आशा की किरण जगी है. वे गांवों में जाकर हालात से रू-ब-रू हो रहे हैं.