चाईबासा : जगन्नाथपुर के बीनसाई के पास मंगलवार को कारवां बस की चपेट में आने से ससुर-दामाद घायल हो गये. घायलों में कुमारडुंगी थाना क्षेत्र निवासी बहादुर लोहार (65) व उसका दामाद मंझारी थाना क्षेत्र के दीनासाई का निवासी भीम लोहार (20) शामिल हैं. बहादुर लोहार ने बताया कि मंगलवार को दामाद भीम लोहार के साथ शुगर व अन्य बीमारी की जांच कराने ओड़िशा के चंपुआ अस्पताल जा रहा था, तभी रास्ते में बीनसाई के पास चाईबासा की ओर से आ रही कारवां बस ने पीछे से बाइक में धक्का मार दिया.
जिससे ससुर-दामाद दोनों बाइक से गिर कर बस की चपेट में आया गये. बस का अगला चक्का बहादुर के ऊपर चढ़ जाने से उसकी कमर की हड़्डी टूट गयी, जबकि दामाद भीम लोहार को कमर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयी हैं. धक्का मारने के बाद बस चालक तेजी से बड़बिल की ओर लेकर भाग गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल से टाटा रेफर कर दिया.