18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 2 पर वाटर वेंडिंग मशीन का उद्घाटन

सड़क पर नहीं बिछा मेटल, निकला डस्ट चक्रधरपुर : राज्य संपोषित योजना के तहत प्रखंड के श्यामरायडीह होते हुए रूंगसाई से मुड़ियादल तक 2.4 किमी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत करने पर सोमवार को विधायक शशिभूषण सामड गांव पहुंचे और निरीक्षण किया. इस […]

सड़क पर नहीं बिछा मेटल, निकला डस्ट

चक्रधरपुर : राज्य संपोषित योजना के तहत प्रखंड के श्यामरायडीह होते हुए रूंगसाई से मुड़ियादल तक 2.4 किमी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य में ग्रामीणों द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत करने पर सोमवार को विधायक शशिभूषण सामड गांव पहुंचे और निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक श्री सामड ने देखा कि सड़क निर्माण में बगैर ग्रेड वन किये ही पीसीसी की ढ़लाई लगभग दो सौ फीट कर दी गयी है.
ग्रामीणों ने जब सड़क के बीचों-बीच आठ इंच खोदा तो केवल डस्ट ही मिला. मेटल नहीं बिछाया गया था. सात कलवर्टों में 12 व 18 एमएम छड़ की जगह 8 व 12 एमएम छड़ लगा दिया गया है. साथ ही गार्डवाल में पत्थर रख कर ऊपर से पलास्टर कर दिया गया है. विधायक श्री सामड ने सड़क निर्माण कार्य को बंद कराते हुए कहा कि विभाग की अनदेखी के कारण संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. सड़क की जांच के लिए उपायुक्त, डीडीसी व एसडीओ को पत्र लिखा जाएगा.
मौके पर मानकी दोंगो, सिरका गागराई, संजय देवगम, निशा दोंगो, बालेमा दोंगो, नागी दोंगो, कुनी दोंगो, बसंती दोंगो, दीलिप दोंगो, रांदो जोंको, प्रकाश जोंको, नरेंद्र जोंको, विजय गागराई समेत ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें