गोइलकेरा थानांतर्गत कोल्हान वन क्षेत्र के सांगाजाटा में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में अब फोर्स सीधे अटैक की स्ट्रैटेजी (रणनीति) होगी. पूरे कोल्हान व सारंडा के बजाए ऑपरेशन नक्सलियों के गढ़ के आसपास चलेगा.
नक्सलियों के इस गढ़ को चौतरफा घेरने के लिए आसपास तैनात जवानों को वहां लाया जायेगा. फोर्स को सहयोग करने के लिए सेना के और हेलीकॉप्टरों की मदद ली जायेगी. उक्त निर्णय चाईबासा सदर ब्लॉक के पास स्थित सीआरपीएफ के डीआइजी कार्यालय में बुधवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया. सांगाजाटा में नक्सली मोर्चे पर तैनात फोर्स की स्ट्रैटेजी और कार्यप्रणाली को लेकर बैठक की गयी.
