14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झींकपानी हादसा : रफ्तार ने उजाड़ी दो परिवारों की खुिशयां

चाईबासा : झींकपानी-हाटगम्हरिया एनएच-75 पर गुरुवार को फिर तेज रफ्तार का कहर बरपा. तेज रफ्तार कार के खड़े ट्रेलर से टकरा जाने से दो हंसते-खेलते परिवार उजाड़ गये. जमशेदपुर के कदमा निवासी अमित दास और सुरेन कर्मकार अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने किरीबुरू जा रहे थे. सुबह 10.45 बजे दुर्घटना में (पति-पत्नी) सोरेन कर्मकार […]

चाईबासा : झींकपानी-हाटगम्हरिया एनएच-75 पर गुरुवार को फिर तेज रफ्तार का कहर बरपा. तेज रफ्तार कार के खड़े ट्रेलर से टकरा जाने से दो हंसते-खेलते परिवार उजाड़ गये. जमशेदपुर के कदमा निवासी अमित दास और सुरेन कर्मकार अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने किरीबुरू जा रहे थे. सुबह 10.45 बजे दुर्घटना में (पति-पत्नी) सोरेन कर्मकार व काकुली कर्मकार और (पिता-पुत्री) अमित दास और सायोनिका दास की मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को आधे घंटे विलंब से मिली. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों के साथ मृतकों को चाईबासा सदर अस्पताल भेजा.

समय पर इलाज मिल जाता तो बच जाती शायोनिका की जान. अमित दास की पुत्री सायोनिका दास दुर्घटना के समय अचेत थी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत की वजह अत्यधिक खून बहना बताया जाता है. सायोनिका दुर्घटना के बाद काफी समय तक स्थल पर पड़ी रही. लोगों का कहना था कि अगर उसे समय पर अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी.
दो दिन की छुट्टी मनाने जा रहे थे किरीबुरू.
अमित और सुरेन के दोस्तों ने बताया कि दो दिन की छुट्टी होने पर दोनों दोस्त प्लान कर छुट्टी मनाने किरीबुरू जा रहे थे. अमित की ससुराल किरीबुरू है. दोनों परिवार रविवार को वापस लौटने की बात कहकर घर से निकले थे. दोस्तों को इन लोगों ने बताया था कि दोनों बच्चियों की परीक्षा खत्म होने के बाद कही भी आउटिंग का प्रोग्राम नहीं बना है. इसी बहाने दोनों का भी घूमना हो जायेगा. लेकिन कार दुर्घटना में सब कुछ समाप्त हाे गया.
दोस्त की पार्टी में अमित ने किया था डांस. टीएमएच में आये अमित के दोस्तों ने बताया कि गुरुवार को एक दोस्त के बेटे का जनेऊ का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में पार्टी के बाद अमित ने देर तक दोस्तों के साथ डांस किया था. अमित काफी खुले दिल के इंसान थे. डांस करने के बाद सभी रविवार को फिर से मिलने की बात कहकर चले गये थे.
ज्वेलरी दुकान के मालिक थे सुरेन कर्मकार
सुरेन के बड़े भाई जीवन चंद्र कर्मकार ने बताया कि सुरेन की बिष्टुपुर में ज्वेलरी की दुकान है. वह ज्वेलरी के माहिर कारीगर थे. सुरेन मूल रूप से पश्चिम बंगाल के नदिया थाना क्षेत्र के रहने वाले है. वर्तमान में वह कदमा मंदिर पथ में एसपी तिवारी के किराये के मकान में पिछले चार वर्ष से रह रहे थे. मकान मालिक एसपी तिवारी ने बताया कि वह जाने से पूर्व उन्हे सूचना दिये थे कि रविवार को वापस आयेंगे. सुरेन की पत्नी काकुली हाउस वाइफ थीं. जबकि बेटी सौमिता डीबीएमएस में 12वीं वाणिज्य संकाय की छात्रा है. सौमिता को सिर और कंधे में गंभीर चोट आयी है. सौमिता को पढ़ाई के अलावा पेंटिंग का भी शौक है.
सुबह आठ बजे किरीबुरू के लिए िनकले थे
अमित दास और सुरेन कर्मकार अच्छे मित्र थे. अमित दास की ससुराल किरीबुरू में है. गुरुवार की सुबह आठ बजे अमित दास और सुरेन दास परिवार समेत किरीबुरू के लिए निकले. अमित दास कार से पत्नी सोमा दास और बेटी शायनिका को लेकर सुरेन के घर गये. वहां से सुरेन और उसकी पत्नी व बेटी को लिया. इसके बार परिवार किरीबुरु के लिए रवाना हुआ. सुबह लगभग 10.30 बजे झींकपानी इलीगढ़ा फाटक के पास कार ट्रेलर से टकरा गयी. घटना स्थल पर ही अमित दास, सुरेन कर्मकार, काकुली कर्मकार की मौत हो गयी जबकि शायनिका की मौत चाईबासा सदर अस्पताल में हुई. दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
ऑटो प्रोफाइल कंपनी के कर्मचारी थे अमित दास
अमित दास ऑटो प्राेफाइल कंपनी, आदित्यपुर में काम करते थे. वह मूल रूप से कंपनी में टैक्स का काम देखते थे. जिस कार से दुर्घटना हुई है वह कार भी अमित की थी. वहीं उनकी बेटी शायनिका दास डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की कक्षा 12वीं की वाणिज्य संकाय की छात्रा थी. शायनिका भी अपने मां- बाप की इकलौती बेटी थी. वह पढ़ाई में काफी अच्छी थी. पत्नी सोमा दास हाउस वाइफ थी. अमित के दोस्तों ने बताया कि वह कदमा फार्म एरिया दुर्गा पूजा कमेटी के सक्रिय सदस्य थे. एक साल पूर्व ही उन्होंने नई कार खरीदी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें