चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तीन अंगीभूत कॉलेजों में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के निरीक्षण का कार्य पूरा नहीं हो सका. विवि ने दिसंबर तक कॉलेजों को प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. कॉलेजों की ओर से तय समय सीमा के अंदर तैयारियां पूरी नहीं की जा सकीं. विवि की आेर से अब दावा किया गया है
कि नैक से वंचित तीनों कॉलेजों की ओर से मूल्यांकन के लिए एलओआइ (लेटर ऑफ इंटेंट) भेज दिया गया है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो अगले तीन माह में नैक की टीम संबंधित कॉलेजों का निरीक्षण कर लेगी. विवि में पूर्वी सिंहभूम के एबीएम कॉलेज, सरायकेला-खरसावां के काशी साहू कॉलेज तथा पश्चिमी सिंहभूम के जीसी जैन कॉलेज का मूल्यांकन होना है. मई में इन कॉलेजों को नैक में आवेदन का मौका मिलेगा. अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कॉलेजों को करीब डेढ़ माह का समय है. जीसी जैन कॉलेज में नये प्राचार्य के योगदान नहीं देने के कारण परेशानी हो रही है. बाकी दो कॉलेजों में स्थायी प्राचार्य हैं.