9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीसी जैन कॉलेज में नये प्राचार्य के योगदान नहीं देने से फंसा मामला

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तीन अंगीभूत कॉलेजों में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के निरीक्षण का कार्य पूरा नहीं हो सका. विवि ने दिसंबर तक कॉलेजों को प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. कॉलेजों की ओर से तय समय सीमा के अंदर तैयारियां पूरी नहीं की जा सकीं. विवि की आेर से अब […]

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तीन अंगीभूत कॉलेजों में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के निरीक्षण का कार्य पूरा नहीं हो सका. विवि ने दिसंबर तक कॉलेजों को प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. कॉलेजों की ओर से तय समय सीमा के अंदर तैयारियां पूरी नहीं की जा सकीं. विवि की आेर से अब दावा किया गया है

कि नैक से वंचित तीनों कॉलेजों की ओर से मूल्यांकन के लिए एलओआइ (लेटर ऑफ इंटेंट) भेज दिया गया है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो अगले तीन माह में नैक की टीम संबंधित कॉलेजों का निरीक्षण कर लेगी. विवि में पूर्वी सिंहभूम के एबीएम कॉलेज, सरायकेला-खरसावां के काशी साहू कॉलेज तथा पश्चिमी सिंहभूम के जीसी जैन कॉलेज का मूल्यांकन होना है. मई में इन कॉलेजों को नैक में आवेदन का मौका मिलेगा. अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कॉलेजों को करीब डेढ़ माह का समय है. जीसी जैन कॉलेज में नये प्राचार्य के योगदान नहीं देने के कारण परेशानी हो रही है. बाकी दो कॉलेजों में स्थायी प्राचार्य हैं.

कॉलेजों को दिया गया टास्क
विश्वविद्यालय की ओर से इन कॉलेजाें में नैक की तैयारियों को लेकर अहम टास्क दिया गया है. इसके साथ ही नैक की तैयारियां विधिवत तरीके से शुरुआत हो जायेगी. नैक की तैयारियों और आगामी प्रक्रिया को लेकर कॉलेजों में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक होगी. नैक के लिए एलओआइ भेजा गया है. एलओआइ भेजने के बाद अब विभागों की एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) व अन्य जानकारियां भेजी जाना है. इसके आधार पर नैक की ओर से प्रस्तावित दौरे के लिए तारीखें दी जायेंगी.
यह प्रक्रिया मई में पूरी होगी. इन कॉलेजों में सभी विभागाध्यक्षों और आइक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी असेस्मेंट सेल) सदस्यों की बैठक होगी. इसमें नैक को लेकर चर्चा की जायेगी.
अनुशासन में बाबा मंदिर और झंडा में बजरंग अखाड़ा विजयी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें