चाईबासा : भाजपा ने चाईबासा नगर परिषद चुनाव के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. पार्टी ने अध्यक्ष पद के लिये अनूप सुल्तानिया और उपाध्यक्ष पद के लिये विक्की शर्मा को टिकट दिया है. भाजपा प्रदेश कमेटी ने मंगलवार की दोपहर 12 बजे तक सस्पेंस बरकार रखा था. भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश नंदी ने प्रदेश कमेटी से अनुमोदन लेकर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. टुंगरी स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में उन्होंने अनूप सुल्तानिया को अध्यक्ष तथा विक्की शर्मा को उपाध्यक्ष का टिकट देने की घोषणा की.
Advertisement
भाजपा से अनूप अध्यक्ष विक्की उपाध्यक्ष प्रत्याशी
चाईबासा : भाजपा ने चाईबासा नगर परिषद चुनाव के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. पार्टी ने अध्यक्ष पद के लिये अनूप सुल्तानिया और उपाध्यक्ष पद के लिये विक्की शर्मा को टिकट दिया है. भाजपा प्रदेश कमेटी ने मंगलवार की दोपहर 12 बजे तक सस्पेंस बरकार रखा […]
पुराने कार्यकर्ता व युवा पर जताया भरोसा
उन्होंने कहा कि भाजपा के पुराने कार्यकर्ता रहे अनूप सुल्तानिया को टिकट मिलने से पार्टी की जीत सुनिश्चित है. वहीं युवा नेता विक्की शर्मा की जीत पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि वे नयी ऊर्जा के साथ पार्टी को नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे. प्रेस वार्ता के बाद दोनों उम्मीदवारों का टिकट लेने लिये समर्थकों के साथ रांची रवाना हो गये.
मिथिलेश के मुकाबले कौन, होती रही चर्चा
जानकारी के अनुसार कांग्रेस व झामुमो द्वारा टिकट की घोषणा के बाद सोमवार की देर शाम भाजपा ने टिकट तय कर दिया था. हालांकि पार्टी की ओर से सस्पेंस बरकरार रखा गया था. मंगलवार को स्थिति स्पष्ट कर दी गयी. सोमवार शाम से चाईबासा में चर्चा थी कि भाजपा की ओर से झामुमो के मिथिलेश के मुकाबले किसे टिकट मिलेगा.
पार्टी और आरएसएस समर्थित प्रत्याशी पर था पेंच : भाजपा से टिकट देने को लेकर दो दिनों से रांची में मैराथन बैठक चल रही थी. भाजपा में प्रत्याशी चयन को लेकर पेंच दरअसल भाजपा समर्थित उम्मीदवार बनाम आरएसएस समर्थित उम्मीदवार को लेकर था. अनूप सुल्तानिया व बजरंगलाल चिरानिया के पक्ष में कई लोग लॉबिंग करते रहे. इसके लिये चुनावी गणित भी उंगलियों पर समझाया गया. पार्टी के आलाकमान पश्चिम सिंहभूम जिले की राजनीतिक खींचतान को भूल कर हर हाल में मिशन 2019 के चुनाव के फॉर्मूले पर काम कर रहा है.
पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की
अनूप ने अभाविप से शुरू किया राजनीतिक सफर
भाजपा से अध्यक्ष का टिकट पाने वाले अनूप सुल्तानिया ने 1980 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपनी राजनीतिक गतिविधियां शुरू की. वे भाजयुमो के प्रदेश कोषाध्यक्ष, प्रदेश सचिव व भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रह चुके हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय आंदोलन, रेल सुविधा को लेकर रेल आंदोलन व राम जन्मभूमि आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वह चेंबर के संस्थापक भी हैं.
वर्तमान में भाजपा नगर अध्यक्ष है विक्की
संवेदक पेशे से जुड़े विक्की शर्मा वर्तमान में भाजपा के चाईबासा नगर अध्यक्ष है. भाजपा से जुड़ने के बाद उन्हें इसी साल यह महत्वपूर्ण पद दिया गया है.
भाजपा के उम्मीदवार आज करेंगे नामांकन
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनूप कुमार सुल्तानियां और उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विकास शर्मा उर्फ विक्की बुधवार को अपना नामांकन पत्र एक साथ दाखिल करेंगे. सुबह 11:30 बजे चाईबासा नगर के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं, भाजपा समर्थकों व चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य पिल्लई हॉल में जमा होंगे.
वहां पर जिले के वरिष्ठ नेताओं का संबोधन होगा. तत्पश्चात नगर भ्रमण होगा. उसके बाद दोनों प्रत्याशी दोपहर 2-3 बजे के बीच उपायुक्त कार्यालय में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. अनूप कुमार सुल्तानियां ने बताया कि पहली दफा झारखंड में नगर निकाय के चुनाव दलीय आधार पर हो रहा है. पार्टी ने मुझे अध्यक्ष पद के लिये उम्मीदवार घोषित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement