Advertisement
यूथ फेस्टिवल के आयोजन में फंसा फंड का पेंच!
चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले युवा महोत्सव के पांचवें संस्करण पर फंड का ग्रहण मंडराने लगा है. आगामी 15 मार्च से महिला कॉलेज चाईबासा में आयोजित होने वाले इस महोत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं. महोत्सव के आयोजन को लेकर महाविद्यालय में रोज बैठकें हो रही हैं. विश्वविद्यालय की ओर से […]
चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले युवा महोत्सव के पांचवें संस्करण पर फंड का ग्रहण मंडराने लगा है. आगामी 15 मार्च से महिला कॉलेज चाईबासा में आयोजित होने वाले इस महोत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं. महोत्सव के आयोजन को लेकर महाविद्यालय में रोज बैठकें हो रही हैं.
विश्वविद्यालय की ओर से इस बार महोत्सव के लिए करीब 3.50 लाख रुपये तक का फंड निर्गत करने का अनुमान महाविद्यालय द्वारा किया जा रहा है.
चार वर्ष पूर्व भी महिला कॉलेज में युवा महोत्सव का आयोजन हुआ था. उस वक्त विश्वविद्यालय द्वारा महिला कॉलेज को 3.25 लाख रुपये का फंड निर्गत किया गया था. इस बार विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यलय को दिये गये कोष की राशि में मात्र 10 प्रतिशत ही बढ़ा कर देने की बात कही जा रही है. दूसरी ओर महाविद्यालय को विवि द्वारा दिये जा रहे फंड से महोत्सव सफल हो पाना संभव नहीं दिखता.
युवा महोत्सव के आयोजन के लिए उस बार तैयार बजट से महाविद्यालय संतुष्ट नहीं है. सूत्रों की मानें तो महिला कॉलेज में प्राचार्या के दिशानिर्देश पर जो आयोजन कमेटी बनी है, उसने युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए छह लाख रुपये का पूरक बजट तैयार किया है, जिसे कुलपति को सौंपा जायेगा. उक्त बजट की मंजूरी पर ही आयोजन की आगे की रूपरेखा तय होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement