दो अभियंताओं पर प्राथमिकी कराने का निर्देश
जगन्नाथपुर : लोकसभा चुनाव में आदेश का अनुपालन नहीं करने के कारण दो सहायक अभियंताओं पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभय कुमार राव ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चाईबासा को दिया.
कार्रवाई की जद में आये अभियंताओं में नवीन कुमार व विजय प्रकाश शामिल है. दोनों के खिलाफ कर्तव्यहीनता-अनुशासनहीनता बरतने के कारण प्रशासनिक व विभागीय कार्रवाई के लिए प्रपत्र ‘क’ गठित कर मुख्य निर्वाचन कार्यालय रांची को भेजने का निर्देश दिया गया है. दोनों अभियंताओं के खिलाफ चुनाव कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में आरपी एक्ट 1951 की धारा 129-134 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के वीएसटी पदाधिकारी बनाये विजय प्रकाश टोंटो प्रखंड में झारखंड विकास मोरचा के कार्यक्रम में वीडियोग्राफी कराने नहीं गये थे. जबकि जगन्नाथपुर अनुमंडल में वीएसटी पदाधिकारी बने
नवीन कुमार ने योगदान ही नहीं दिया. अनुमंडल पदाधिकारी संतोष सिन्हा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को रिपोर्ट में उनके खिलाफ जान-बूझ कर लापरवाही बरतने के कारण निर्वाचन कार्य के संपादन में कठिनाई व अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की. जिसकी रिपोर्ट उपायुक्त ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की थी. इसके बाद दोनों सहायक अभियंता पर एफआइआर सहित कार्रवाई का आदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रांची की ओर से दिया गया.