जिले के तीनों रोजगार केंद्रों में फिलहाल 11553 बेरोजगार रजिस्टर्ड
Advertisement
जिले के निबंधित बेरोजगारों को वर्षों से मिल रही मायूसी, जवाब दे रहा धैर्य
जिले के तीनों रोजगार केंद्रों में फिलहाल 11553 बेरोजगार रजिस्टर्ड बीते नौ साल में रोजगार मेला में 4774 व भर्ती कैंप में 645 को मिली नौकरी चाईबासा : रोजगार की आस में जिले के तीनों रोजगार कार्यालयों में निबंधन कराने वाले जिले के हजारों बेरोजगारों को कई साल मायूसी मिलती रही है. ऐसे में अब […]
बीते नौ साल में रोजगार मेला में 4774 व भर्ती कैंप में 645 को मिली नौकरी
चाईबासा : रोजगार की आस में जिले के तीनों रोजगार कार्यालयों में निबंधन कराने वाले जिले के हजारों बेरोजगारों को कई साल मायूसी मिलती रही है. ऐसे में अब बेरोजगार युवाओं का धैर्य जवाब देने लगा है.
इनमें अधिकतर वैसे युवा हैं, जो हर तीन साल बाद अपना नाम रोजगार कार्यालय में नवीनीकरण करवाते रहे हैं. जिले में स्थित उद्योगों में स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल रही है. जिले के दो उद्योगों को छोड़ किसी उद्योग द्वारा रोजगार कार्यालय को यह जानकारी नहीं दी जाती कि उनके यहां वैकेंसी है या नहीं. रोजगार मेले में बुलावा के बावजूद जिले के उद्योग इसमें रुचि नहीं लेते हैं. इसे लेकर प्रशासिक स्तर पर कई दफा प्रयास किया गया, लेकिन लाभ नहीं हुआ.
हर तीसरे साल करवाना पड़ता है नवीनीकरण
रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने वालों को तीन साल में नौकरी नहीं मिलने पर रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण कराना होता है. रजिस्ट्रेशन कराने वाले उच्च शिक्षा प्राप्त आवेदक चतुर्थ श्रेणी के पद पर काम करने को तैयार हैं. हालांकि अधिकतर आवेदक को अब तक एक बार भी रोजगार कार्यालय से बुलावा नहीं आया है.
40 हजार पंजीयन, पांच हजार को नौकरी
वर्ष 2010 से 2018 तक के आंकड़े के अनुसार चाईबासा, चक्रधरपुर व किरीबुरू स्थित रोजगार कार्यालय में करीब 40 हजार से अधिक बेरोजगारों ने पंजीयन कराया. इनमें केवल 5 हजार को नौकरी मिली. इनमें से 99 प्रतिशत नौकरियां निजी क्षेत्र की हैं. जिला स्तर पर रोजगार मेला लगाकर 4774 व भर्ती कैंप लगाकर 645 बेरोजगारों को नौकरी दी गयी. साल 2015 के बाद तीनों रोजगार केंद्र में पंजीकरण कराने वालों की संख्या घटती जा रही है. पंजीयन की तुलना में दस फीसदी युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है.
आवेदकों में बी-टेक व एमबीए धारक भी
जिले के तीनों बेरोजगार केंद्र में फिलहाल निबंधित बेरोजगारों की संख्या 11553 है. इनमें 9835 पुरुष व 1720 महिला है. इनमें 142 बीइ व बी-टेक, 36 बीबीए व एमबीए, 70 बीसीए व एमसीए, 2539 आइटीआइ, 127 एएनएम, जीएनएम व पारा मेडिकल, 35 प्राइमरी शिक्षक व 155 डीसीए किये हैं.
बेरोजगारों को जिले में ही रोजगार का अवसर मिले, इसके लिए जिले के उद्योग केंद्रों से लगातार वार्ता चल रही है. पिछले दिनों उपायुक्त ने जिले की कंपनियों से वार्ता की थी. जल्द इसे लेकर फिर बैठक की जायेगी. स्थानीय उद्योगों में पंजीकृत बेरोजगारों को ही नौकरी मिले, ऐसी व्यवस्था करनी होगी.
– रवि कुमार, अधिकारी, चाईबासा रोजगार कार्यालय
रोजगार कार्यालय से इतनों को मिली नौकरी
वर्ष रोजगार मेला भर्ती मेला
2010 1563 …
2011 101 …
2012 808 …
2013 866 …
2014 502 133
2015 … 241
2016 212 28
2017 823 142
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement