Advertisement
बाल विवाह न करें छात्राएं, शिक्षा से बनायें करियर
चाईबासा : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर और सदस्य भूपेन साहू शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर चाईबासा पहुंचे. उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झींकपानी का निरीक्षण किया. इसके बाद टोंटो में बच्चों से सुविधाओं की जानकारी ली. टोंटो कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में क्षमता से अधिक बच्चियां मिलीं. वहीं […]
चाईबासा : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर और सदस्य भूपेन साहू शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर चाईबासा पहुंचे. उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झींकपानी का निरीक्षण किया. इसके बाद टोंटो में बच्चों से सुविधाओं की जानकारी ली. टोंटो कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में क्षमता से अधिक बच्चियां मिलीं. वहीं हाटगम्हरिया के आवासीय विद्यालय का संचालन भी फिलहाल उसी विद्यालय से हो रहा है.
भवन की क्षमता उस अनुरूप नहीं है. बच्चों ने विद्यालय में डाइनिंग टेबल और बर्तनों की कमी की बात कही. श्रीमती कुजूर ने बच्चों को बाल संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी. उन्हें किसी भी स्थिति में बाल विवाह न करने, पढाई-लिखाई कर करियर बनाने और बाल श्रम नहीं करने को कहा.
जिले में बच्चों की तस्करी को रोकना जरूरी :उन्होंने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिले में बाल संरक्षण पर कार्य हो रहा है. इसके बावजूद तस्करी के जरिये बच्चों का शोषण हो रहा है. इसको रोकना आवश्यक है. सदस्य भूपेन साहू ने विद्यालय के शिक्षकों से समस्याओं की जानकारी ली. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्मृता कुमारी ने विद्यालय का भ्रमण किया.
मौके पर बाल संरक्षण कार्यकर्ता विकास दोदराजका, एडीपीओ अमित मुखर्जी, संजय बिरवा, बाल कल्याण समिति की सदस्य सुमिता चौधरी, ज़िला बाल संरक्षण इकाई के गोपाल पाण्डेय, कृष्ण तिवारी और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement