बंदगांव : पोड़ाहाट क्षेत्र अंतर्गत सुईमारी गांव के डोगोबेड़ा जंगल में गणतंत्र दिवस के दिन बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में जुटे भाकपा माओवादी के सब-जोनल कमांडर जीवन कंडुलना के दस्ते से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से लगभग सौ राउंड गोलियां चली, जिसमें तीन-चार माओवादियों को गोली लगने की सूचना है. नक्सलियों के भागने के बाद मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री व दैनिक इस्तेमाल के सामान बरामद हुए हैं.
पुलिस को सूचना मिली थी कि सब-जोनल कमांडर जीवन कंडुलना दस्ते के साथ सुईमारी, डोगोबेड़ा, रोगोद, हलमद आदि क्षेत्रों में है. सूचना के आधार पर सर्च अभियान चला रहे सीआरपीएफ 174 बी एवं सी बटालियन तथा जिला पुलिस के जवान सुबह के वक्त जैसे ही सुईमारी के डोगोडबेड़ा नाला के समीप पहुंचे, नक्सलियों की ओर से फायरिंग होने लगी.
अभियान में शामिल जवानों ने जवाबी फायरिंग की. दोनों ओर से करीब 100 राउंड फायरिंग हुई. कुछ ही देर में पुलिस के आगे खुद को कमजोर पाकर नक्सली अपना सामान आदि छोड़ भाग निकले. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में तीन-चार नक्सलियों को गोली लगी है, जबकि पुलिस को कोई नुकसान नहीं हुआ. डोगोबेड़ा गांव के एक व्यक्ति हिरासत में लिया गया है.