महिला कॉलेज. छात्र संघ सचिव की जांच में गड़बड़ी का खुलासा
Advertisement
साल में दो बार खेल फी ले रहा कॉलेज
महिला कॉलेज. छात्र संघ सचिव की जांच में गड़बड़ी का खुलासा कॉलेज में कोई खेल सामग्री नहीं, हर छात्रा से सालाना वसूले जाते हैं 200 रुपये विवि छात्र प्रतिनिधियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए की जांच की मांग चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के एकमात्र चाईबासा महिला कॉलेज में विद्यार्थियों से मनमाना शुल्क वसूला जा […]
कॉलेज में कोई खेल सामग्री नहीं, हर छात्रा से सालाना वसूले जाते हैं 200 रुपये
विवि छात्र प्रतिनिधियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए की जांच की मांग
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के एकमात्र चाईबासा महिला कॉलेज में विद्यार्थियों से मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है. कॉलेज में छात्राओं से साल में दो-दो बार क्रीड़ा शुल्क लिया जाता है. नामांकन के समय हर छात्रा से क्रीड़ा शुल्क के रूप में सौ रुपये लिये जा चुके हैं.
अब परीक्षा फॉर्म भरने के समय भी उनसे क्रीड़ा शुल्क लिया जा रहा है. छात्र संघ सचिव सुबोध महाकुड़ ने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. विवि सचिव के निरीक्षण के बाद शुल्क घोटाले का यह मामला सामने आया है. कॉलेज से अब तक इस मद में लिये गये शुल्क का हिसाब मांगा गया है. साथ ही कॉलेजों में खेल के नाम पर एक भी सामग्री नहीं होने की बात भी कही गयी है.
इसी तरह उन्होंने कहा कि कंप्यूटर के लिए हर छात्रा से 800 रुपये लिये जाते हैं. छात्राओं के पास मात्र एक माह ही समय है, जबकि अबतक कंप्यूटर का क्लास शुरू भी नहीं हुआ है. कुछ छात्राओं को ही कंप्यूटर पर बैठाया जाता है, जबकि शुल्क सभी छात्राओं से वसूला जाता है. प्रैक्टिकल के नाम पर विद्यार्थियों से पैसा लिया जाता है, लेकिन उनको प्रैक्टिकल नहीं कराया जाता है. छात्राएं जब प्राचार्या के पास पहुंचती हैं तो उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया जाता है.
पैसों का हिसाब नहीं मिलता तो होगा उग्र आंदोलन : विवि के छात्र प्रतिनिधियों ने महिला कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने क्रीड़ा शुल्क का हिसाब नहीं दिये जाने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि कॉलेजों में नियमित कक्षाएं तक नहीं होतीं. कई शिक्षक अपनी इच्छा के अनुसार क्लास लेते हैं. प्राचार्या के स्तर से सही निगरानी नहीं होने के कारण यह स्थिति सामने आ रही है. सचिव सुबोध महाकुड़ ने कहा कि जिले में यह एकमात्र महिला कॉलेज है, जिस पर सबकी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त होने की उम्मीदें होती हैं.
महिला कॉलेज को पांच दिन का अल्टीमेटम
छात्र प्रतिनिधियों ने महिला कॉलेज प्रशासन को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है. पांच दिनों के अंदर यदि क्रीड़ा शुल्क मामले की जांच नहीं की जाती तो सभी विद्यार्थी धरने
पर बैठेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement