19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

69 स्कूलों के भवन जर्जर बच्चों को पढ़ाना खतरनाक

पश्चिम िसंहभूम: बीइइओ ने जिला शिक्षा विभाग को सौंपी रिपोर्ट कई स्कूलों को शिफ्ट किया गया, तो कई में हो रही पढ़ाई तांतनगर बीइइओ ने उमवि कासेया के भवन गिराने की अनुमति मांगी जांच के बाद जर्जर स्कूल भवनों को गिराने का हो रहा विचार चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम में 69 स्कूल भवन जर्जर हो […]

पश्चिम िसंहभूम: बीइइओ ने जिला शिक्षा विभाग को सौंपी रिपोर्ट

कई स्कूलों को शिफ्ट किया गया, तो कई में हो रही पढ़ाई
तांतनगर बीइइओ ने उमवि कासेया के भवन गिराने की अनुमति मांगी
जांच के बाद जर्जर स्कूल भवनों को गिराने का हो रहा विचार
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम में 69 स्कूल भवन जर्जर हो गये हैं. इन भवनों की समय पर मरम्मत नहीं हुई तो कभी भी अनहोनी हो सकती है. जिले के प्रखंडों के बीइइओ ने इसकी रिपोर्ट जिला में सौंपी है. इन भवनों में पढ़ना विद्यार्थियों के लिये खतरा बताया है. खूंटपानी के स्कूल कुंदरूहातु व लोटा के स्कूल जर्जर है. कुछ स्कूलों को अन्य जगह शिफ्ट कर दिया गया है. चक्रधरपुर के शौण्डिक धर्मशाला स्कूल को अन्य जगह शिफ्ट करा दिया गया है. तांतनगर बीइइओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कासेया के जर्जर भवन को ध्वस्त करने की अनुमति मांगी है.
इन प्रखंडों के स्कूल जर्जर
खूंटपानी
प्राथमिक विद्यालय कुंदरूहातु
आदर्श मध्य विद्यालय, लोटा
बंदगांव
महर्षि वाल्मिकी मध्य विद्यालय
मध्य विद्यालय लेयांगी
प्राथमिक विद्यालय कुंदुरूगुटू
प्राथमिक विद्यालय दुधकुंडी
प्राथमिक विद्यालय जिराय
प्राथमिक विद्यालय मामला
प्राथमिक विद्यालय ममाइल
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलोपदा
बुनियादी विद्यालय, कराईकेला
प्राथमिक विद्यालय छोटाकेसल
कुमारडुंगी
राजकीयकृत मध्य विद्यालय बेड़ामुंडुई
मनोहरपुर
उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरंग
उर्दू प्राथमिक विद्यालय मनोहरपुर
उत्क्रमित मध्य विद्यालय उसरूइयां
प्राथमिक विद्यालय कमारबेड़ा
उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजाबेड़ा
हाटगम्हरिया
उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेयापोसी
प्राथमिक विद्यालय पुतकरसाई
प्राथमिक विद्यालय सेड़ेगासाई
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुशमुंडा
प्राथमिक विद्यालय लुपुंगपी
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सपरगुटू
सदर चाईबासा
मध्य विद्यालय बरकुंडिया
उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंजड़ा
मध्य विद्यालय, गुईरा
प्राथमिक विद्यालय छोटानीमडीह हिंदी
टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय सदर
प्राथमिक विद्यालय मोरासाई
सोनुवा
मध्य विद्यालय महुलडीहा
मध्य विद्यालय बालजोड़ी
मध्य विद्यालय देवानबीर
बुनियादी विद्यालय, आसनतलिया
प्राथमिक विद्यालय पड़सा
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपोस
बुनियादी विद्यालय, दुनिया
चक्रधरपुर
शौंडिक धर्मशाला मध्य विद्यालय चक्रधरपुर
नव प्राथमिक विद्यालय महलीसाई
आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोड़दा
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदाहातु
प्राथमिक विद्यालय जुगीबेड़ा
प्राथमिक विद्यालय केनके
टाउन हॉल मध्य विद्यालय
प्राथमिक विद्यालय डुईकासाई
प्राथमिक विद्यालय हेस्सलकुटी
प्राथमिक विद्यालय हातुर
प्राथमिक विद्यालय टीकरचापी
प्राथमिक विद्यालय जुरका
प्राथमिक विद्यालय बायहातु
प्राथमिक विद्यालय रूगड़ी
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कायदा
प्राथमिक विद्यालय बनमालीपुर
जगन्नाथपुर
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोलायसाई
आनंदपुर
उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिरूमाठा
प्राथमिक विद्यालय गुड़गांव
प्राथमिक विद्यालय बुढ़ीबिल
प्राथमिक विद्याल खटांगबेड़ा
मध्य विद्यालय बेड़ाकेंदुदा
उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमिरता
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मोरांग
मध्य विद्यालय बेड़ातुलुंडा
प्राथमिक विद्यालय तोरपडंडा
तांतनगर
प्राथमिक विद्यालय सोलपाड़ा , प्राथमिक विद्यालय सिदमा, प्राथमिक विद्यालय सासे
प्राथमिक विद्यालय बोंगासिंदरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें