28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14वें वित्त फंड से उपमुखिया के पति करा रहे पुल निर्माण

ग्रामीणों ने रोका पंचायत प्रतिनिधि या उनका परिवार नहीं करा सकता काम नियम के विरुद्ध निर्माण का हुआ विरोध केलेंडे पंचायत स्थित रघुनाथपुर गांव का मामला चाईबासा : झींकपानी प्रखंड की केलेंडे पंचायत स्थित रघुनाथपुर गांव में 14वें वित्त आयोग से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत आरइओ विभाग की सड़क पर पुल बन रहा है. […]

ग्रामीणों ने रोका

पंचायत प्रतिनिधि या उनका परिवार नहीं करा सकता काम
नियम के विरुद्ध निर्माण का हुआ विरोध
केलेंडे पंचायत स्थित रघुनाथपुर गांव का मामला
चाईबासा : झींकपानी प्रखंड की केलेंडे पंचायत स्थित रघुनाथपुर गांव में 14वें वित्त आयोग से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत आरइओ विभाग की सड़क पर पुल बन रहा है. इसका गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध किया. इसकी शिकायत उपप्रमुख तरुण कुमार सावैंया से की. उपप्रमुख ने पुल निर्माण कार्य देखा. उपप्रमुख ने ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया. ग्रामीणों ने बताया कि 14वें वित्त राशि से किसी योजना का निर्माण पंचायत जनप्रतिनिधि जैसे वार्ड मेम्बर, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, जिला परिषद के सदस्य स्वयं या अपने परिवार के किसी सदस्य से नहीं करा सकते हैं.
बावजूद इसके पुल निर्माण कार्य केलेंडे पंचायत की उपमुखिया के पति कृष्णा सावैंया करा रहे थे. यह नियमत: गलत है. इसपर उपप्रमुख तरुण कुमार ने ग्रामीणों को अाश्वस्त किया कि वे आरईओ विभाग के उच्च पदाधिकारी के साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी से मामले की शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे. इस दौरान मुख्य रूप से शेखर केशरी, रंजन केशरी, अभिनव केशरी, सुरज केशरी आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें