इंजीनियरिंग काम के लिए तीन घंटे का ब्लॉक
Advertisement
ब्लॉक से दो एक्सप्रेस ट्रेनें एक घंटे तक रुकी रहीं
इंजीनियरिंग काम के लिए तीन घंटे का ब्लॉक मुंबई-हावड़ा व टिटलागढ़ -हावड़ा एक्स ट्रेन प्रभावित चक्रधरपुर : रेल मंडल के बड़ाबांबो-राजखरसावां डाउन रेल लाइन में तीन घंटें तक इंजीनियरिंग काम के लिये ब्लॉक लिया गया. इस ब्लॉक के कारण चक्रधरपुर स्टेशन में मुंबई-हावड़ा गीतांजलि सुफ ट्रेन और टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन डाउन रेल लाइन पर करीब […]
मुंबई-हावड़ा व टिटलागढ़ -हावड़ा एक्स ट्रेन प्रभावित
चक्रधरपुर : रेल मंडल के बड़ाबांबो-राजखरसावां डाउन रेल लाइन में तीन घंटें तक इंजीनियरिंग काम के लिये ब्लॉक लिया गया. इस ब्लॉक के कारण चक्रधरपुर स्टेशन में मुंबई-हावड़ा गीतांजलि सुफ ट्रेन और टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन डाउन रेल लाइन पर करीब एक घंटें तक खड़ी रही.
दोपहर 2.45 बजे डाउन लाइन में इंजीनियरिंग वर्क पूरा किया गया. इसके बाद चक्रधरपुर के प्लेटफॉर्म संख्या 3 में खड़ी गीतांजलि सुफ ट्रेन को रवाना किया गया.
इसके बाद डाउन इस्पात एक्सप्रेस को चक्रधरपुर से प्रस्थान कराया गया. मालूम हो कि बड़ाबांबो से राजखरसावां रेल लाइन पर इंजीनियरिंग वर्क जोरों पर है.
एससी व एसटी संघ की चक्रधरपुर मंडल कमेटी पर रोक: चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय कार्मिक अधिकारी मणिक शंकर ने अखिल भारतीय अनुसूचित जाति व जनजाति रेल कर्मचारी संघ के मंडल कार्यकारिणी कमेटी के संचालन पर अगले चुनाव तक रोक लगा दी है. केंद्रीय कमेटी व जोनल कमेटी के बीच मंडल कार्यकारिणी कमेटी को लेकर विवाद होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. साथ ही मंडल कार्यकारिणी कमेटी का शीघ्र चुनाव कराने का आदेश दिया है. इस संदर्भ में दपू रेलवे के क्षेत्रीय अध्यक्ष भीम रतन मुखी ने कहा कि सीपीओ के आदेश पर मंडल कार्यकारिणी कमेटी का निष्पक्ष ढंग से चुनाव होगा. ताकि रेल मंडल में संघ अपना कल्याणकारी कार्य सुचारु ढंग से संचालित कर सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement