मध्य विद्यालय आसनतलिया की घटना
Advertisement
ठंड का प्रकोप, प्रार्थना सभा में बेहोश हुई 7वीं की छात्रा
मध्य विद्यालय आसनतलिया की घटना चक्रधरपुर : मंगलवार सुबह करीब नौ बजे मध्य विद्यालय आसनतलिया में प्रार्थना सभा के दौरान 7वीं की छात्रा दिशा टोप्पो ठंड से बेहोश होकर गिर गयी. उसके गिरते ही शिक्षक दौड़े और बच्चों के सहयोग से उठा कर कार्यालय में लाये गये. जहां उसके सिर व पैर में मालिश की […]
चक्रधरपुर : मंगलवार सुबह करीब नौ बजे मध्य विद्यालय आसनतलिया में प्रार्थना सभा के दौरान 7वीं की छात्रा दिशा टोप्पो ठंड से बेहोश होकर गिर गयी. उसके गिरते ही शिक्षक दौड़े और बच्चों के सहयोग से उठा कर कार्यालय में लाये गये. जहां उसके सिर व पैर में मालिश की गयी. इसके बाद छात्रा को होश आया. फिर बाद बिस्कुट और गर्म पानी पीने दिया गया. इसी स्कूल में एक सप्ताह पहले भी दूसरी कक्षा का एक छात्र आशीष सामड भी प्रार्थना करते समय ठंड से बेहोश होकर गिर गया था.
वहीं सोमवार को मवि गोपीनाथपुर में भी छठी कक्षा की एक छात्रा ठंड से बेहोश होकर गिर गयी थी. मालूम हो कि इन दिनों कड़ाके की ठंडक है. वर्ग एक से पांच तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया जा चुका है, लेकिन 6 से 8 तक के बच्चों का क्लास 9 से 3 बजे तक संचालित हो रहा है.
छात्राओं को जो यूनीफॉर्म उपलब्ध कराये गये हैं, वह शर्ट व स्काउट है. स्काउट पहनने के कारण पैरों में छात्राओं को ठंड लगती है. संभवत: इसी कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.-
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement