17 समर्थकों को झूठे मामले में गिरफ्तार करने का आरोप
Advertisement
बड़बिल : सनातन के 17 समर्थक गिरफ्तार, तीन थानों का घेराव
17 समर्थकों को झूठे मामले में गिरफ्तार करने का आरोप आरोप, विस क्षेत्र में कंबल के वितरण अन्य पार्टी नेता हैं परेशान समर्थकों को पुलिस झूठे मामले में पहले भी कर चुकी है परेशान बड़बिल : चंपुआ के निर्दलीय विधायक सनातन महाकुड़ के 17 समर्थकों को रविवार की रात पुलिस ने जोड़ा, बड़बिल, बोलानी, रुगुड़ी […]
आरोप, विस क्षेत्र में कंबल के वितरण अन्य पार्टी नेता हैं परेशान
समर्थकों को पुलिस झूठे मामले में पहले भी कर चुकी है परेशान
बड़बिल : चंपुआ के निर्दलीय विधायक सनातन महाकुड़ के 17 समर्थकों को रविवार की रात पुलिस ने जोड़ा, बड़बिल, बोलानी, रुगुड़ी और बामबारी से अवैध रूप से जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया. इसकी खबर मिलते ही सोमवार को जोड़ा प्रखंड से विधायक के समर्थकों ने जोड़ा, बड़बिल और बामबारी थाना का घेराव किया. समर्थकों के अनुसार पुलिस विधायक के समर्थकों पर झूठा मामला लगा कर परेशान कर रही है. समर्थकों ने कहा कि विधायक का ट्रस्ट से विस के लोगों को समय समय पर सहयोग किया जाता है.
इस बार जानलेवा ठंड से बचने के लिए मुफ्त कंबल का वितरण किया जा रहा था. यही बात शायद जिले के अन्य पार्टी के नेताओं को नागवार गुजरी. पुलिस के सहयोग से परेशान किया जा रहा है. समर्थकों ने झूठे मामले में गिरफ्तार सभी लोगों को छोड़ने की बात स्थानीय पुलिस से कही. खबर लिखे जाने तक थाना में समर्थक जुटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement