वह अक्सर स्टेशन या सड़क पर गुजारता है रात
Advertisement
वर्षों से ग्लास धोने का कर रहा काम
वह अक्सर स्टेशन या सड़क पर गुजारता है रात खटाल से गाय चोरी करते युवक की पिटाई, गिरफ्तार चाईबासा : चाईबासा सदर थाना अंतर्गत पुलहातु के एक खटाल से रविवार की रात गाय चोरी कर रहे एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया गया. युवक बड़ी बाजार के कसाई मुहल्ला निवासी मो शहबाज है. लोगों ने […]
खटाल से गाय चोरी करते युवक की पिटाई, गिरफ्तार
चाईबासा : चाईबासा सदर थाना अंतर्गत पुलहातु के एक खटाल से रविवार की रात गाय चोरी कर रहे एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया गया. युवक बड़ी बाजार के कसाई मुहल्ला निवासी मो शहबाज है. लोगों ने उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलहातु निवासी सरयू यादव (खटाल मालिक) ने बताया कि रविवार की आधी रात में घर के सभी लोग सो रहे थे. सरयू यादव घर के बाहर बरामद में सो रहे थे. रात के करीब 12.30 बजे युवक ने बाहर से घर की कुंडी लगा दी. इसके बाद खटाल की ओर चला गया. वह गाय की रस्सी खोल रहा था. उसी समय उनका नींद खुल गयी. वह उठकर खटाल की ओर गये,
तो एक व्यक्ति को भागते हुए देखा. हल्ला किया तो आसपास के लोग उठ गये. वह दौड़कर घर के पास बचने के लिए चौकी के नीचे छिपने लगा. लोगों ने उसे पकड़ कर धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया. खटाल मालिक सरयू यादव ने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया है कि उसका खटाल से अबतक चार-पांच गायों की चोरी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement