वर्ष 2021 तक थर्ड लाइन का काम पूरा होने की संभावना
Advertisement
बगैर थर्ड लाइन के नयी ट्रेनें व अन्य सुविधा नहीं दे सकते
वर्ष 2021 तक थर्ड लाइन का काम पूरा होने की संभावना अतिक्रमण हटाने में अड़चनों के कारण थर्ड लाइन बिछाने में हो रही देर चक्रधरपुर : थर्ड लाइन के 2021 तक पूरा होने की संभावना है. रेल मंडल में नयी रेल परियोजनाएं थर्ड लाइन काम पूरा होने के बाद शुरू होगी. बगैर थर्ड लाइन के […]
अतिक्रमण हटाने में अड़चनों के कारण थर्ड लाइन बिछाने में हो रही देर
चक्रधरपुर : थर्ड लाइन के 2021 तक पूरा होने की संभावना है. रेल मंडल में नयी रेल परियोजनाएं थर्ड लाइन काम पूरा होने के बाद शुरू होगी. बगैर थर्ड लाइन के नयी ट्रेनें व अन्य सुविधा नहीं दे सकते हैं. यह बातें दपू रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने चक्रधरपुर दौरे के क्रम में प्रेस वार्ता में कहीं. श्री अग्रवाल ने कहा कि दपू रेलवे के मालढुलाई में 60 प्रतिशत मालढुलाई चक्रधरपुर रेल मंडल करता है. गत वर्ष की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में 4 प्रतिशत से अधिक माल लदान होने की संभावना है.
रेल जीएम ने कहा कि रेलवे स्टेशनों की स्थिति और यात्री सुविधाएं बढ़ी है. लेकिन रेलवे कॉलोनियों में सुधार लाने की जरूरत है. रेलवे कॉलोनियों से अतिक्रमण को हटा कर सड़क व अन्य विकास के अधूरे कार्यों को पूरा किया जायेगा. कहा कि रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ रखने में सभी की भूमिका अहम है.
रेल जीएम से मिले सांसद विद्युत महतो
चांडिल से बोड़ाम, पटमदा, कटिंग व वर्धमान को झारग्राम से जोड़ने में तेजी लाने की मांग
दपू रेलवे के जीएम श्री अग्रवाल से सांसद विद्युत वरण महतो से मिलकर अपनी मांगों को रखा. श्री महतो ने वर्ष 2014-15 में प्रस्तावित नयी रेल लाइन चांडिल से बोड़ाम, पटमदा, काटिंग व वर्धमान को झारग्राम से जोड़ने के कार्यों में तेजी लाने को कहा. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के सर्वे में 12 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे. इस साल के बजट में कांड्रा-नामकुम रेल लाइन को प्राथमिकता देने और गोविंदपुर हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देने की मांग भी की.
अतिक्रमण वाले जगहों पर रेलवे एनओसी नहीं देगी: जीएम ने कहा रेलवे अतिक्रमित जगहों पर एनओसी नहीं देगी. रेलवे क्वार्टर पर अतिक्रमण को लेकर उन्होंने कहा कि अतिक्रमण पहले भी हटाया गया है. वर्तमान में भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार से पुलिस व मजिस्ट्रेट लेना पड़ता है.
टाटानगर स्टेशन पर शुरू होगा प्रीपेड ऑटो बूथ: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड ऑटो बूथ जल्द शुरू होगा. रेलवे के स्तर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रेल जीएम को डीआरएम और सीनियर डीसीएम ने इससे अवगत कराया. टाटा से राउरकेला इएमयू चलाने की मांग: ओबीसी रेल कर्मचारी संघ के महासचिव केएम प्रसाद ने शुक्रवार को चक्रधरपुर दौरे पर आये दपू रेलवे के जीएम एसएन अग्रवाल को 19 सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में एरियर व एमएसीपी की राशि अविलंब भुगतान करने, यात्री सुविधा के विस्तार के लिए टाटा से राउरकेला के बीच एक जोड़ी इएमयू चलाने, रेलवे अस्पताल में रोगियों के लिए सीटी स्कैन व डिजिटल एक्स-रे की सुविधा देने, रेलवे अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था देने, चक्रधरपुर के केबिन पर संचालित टिकट काउंटर को 24 घंटे खोलने, सभी एफओबी का चौड़ीकरण करने समेत अन्य मांगें शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement