चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में 18 संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेज हैं. इनमें से यूजीसी की गाइडलाइन का पालन नहीं करनेवाले कॉलेजों पर कार्रवाई की जायेगी. विवि प्रशासन ने ऐसे कॉलेजों को शो कॉज नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है, जिनका शुल्क विवि द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक है. कई कॉलेजों में नामांकन शुल्क […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में 18 संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेज हैं. इनमें से यूजीसी की गाइडलाइन का पालन नहीं करनेवाले कॉलेजों पर कार्रवाई की जायेगी. विवि प्रशासन ने ऐसे कॉलेजों को शो कॉज नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है, जिनका शुल्क विवि द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक है. कई कॉलेजों में नामांकन शुल्क बढ़ा दिया है तथा अन्य शुल्क जोड़ कर विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ बढ़ा रहे हैं. हालांकि विवि इससे पूर्व उक्त कॉलेजों को एकबार फिर से यूजीसी की गाइडलाइन भेजेगा,
जिसमें शुल्क को परदर्शी बनाने को कहा जायेगा. कोल्हान विवि के अधिकतर कॉलेज कोल्हान विवि से एफिलिएटेड हैं. इसके अलावा कॉलेजों को विद्यार्थियों की सूची भी ऑनलाइन करने का निर्देश दिया जायेगा. विवि से संबद्ध कई प्राइवेट कॉलेज आदेश के बाद भी विद्यार्थियों की सूची ऑनलाइन नहीं कर रहे हैं. ये कॉलेज अपनी वेबसाइट भी समय से अपडेट नहीं करते, जिसके कारण विवि प्रशासन को परेशानी होती है.
विद्यार्थियों से वसूले शुल्क की रिपोर्ट देनी होगी
यूजीसी की गाइडलाइन के तहत सभी प्राइवेट कॉलेजों को अब नामांकन के दौरान लिये जानेवाले शुल्क के बारे में विस्तार से बताना होगा. साथ ही अपनी वेबसाइट में भी अपलोड करना होगी. विद्यार्थियों से टयूशन फी के आलावा अन्य किस-किस मद में शुल्क वसूला जाता है इसकी भी जानकारी देनी होगी. नामांकन लेने से पूर्व साल भर का बजट भी अपनी वेबसाइट में अपलोड करनी होगी. ताकि विद्यार्थी को पूरी जानकारी मिल सके कि वह साल भी में कितना खर्च कर सकता है.
प्राइवेट बीएड कॉलेजों पर भी कसेगा शिकंजा
कोल्हान विवि में आठ संबद्धता प्राप्त बीएड कॉलेज चल रहे हैं. कुछ कॉलेजों में विद्यार्थियों से अधिक शुल्क लिया जा रहा है. अधिक शुल्क वसूलने वाले प्राइवेट बीएड कॉलेजों पर शिकंजा कस जायेगा. विवि के पास शिकायत आने पर उस कॉलेज पर कर्रवाई होगी.