30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा नगर परिषद : पांच सीटें महिला, पांच पिछड़ी जाति, चार एसटी और एक एससी के लिए आरक्षित

चाईबासा : साल 2018 में चाईबासा नगर पर्षद का चुनाव होना है. इस दफा नगर परिषद के वार्डों की संख्या 19 से बढ़कर 21 हो गयी है. नये वार्डों में आरक्षण की स्थिति की सूची मंगलवार को जारी की गयी. 21 वार्डों में से 11 सीट को अनारक्षित रखा गया है. वहीं पिछड़ी जाति के […]

चाईबासा : साल 2018 में चाईबासा नगर पर्षद का चुनाव होना है. इस दफा नगर परिषद के वार्डों की संख्या 19 से बढ़कर 21 हो गयी है. नये वार्डों में आरक्षण की स्थिति की सूची मंगलवार को जारी की गयी. 21 वार्डों में से 11 सीट को अनारक्षित रखा गया है. वहीं पिछड़ी जाति के लिये सबसे ज्यादा पांच सीट (वार्ड 8, 9,10,11, 15) रिजर्व रखे गये हैं. दूसरे नंबर अनुसूचित जनजाति के लिये चार सीट (वार्ड 1,2,3,18) आरक्षित रखे गये हैं. अनुसूचित जाति के लिये एक सीट (वार्ड 4) को रिजर्व रखा गया है. 21 सीटों में से सात सीट (वार्ड, 2, 39, 11, 12, 13, 14, 19 व 20) को महिला उम्मीदवारों के लिये रिजर्व रखा गया है.

2011 की जनगणना के अनुसार हुआ निर्धारण : दूसरी ओर सूची के जारी होने के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने सर्वे कर सीटों की सूची नगर विकास विभाग को भेजा था. 2018 में होने वाले चुनाव में 2011 के जनगणना को आधार मानकर सीटों का निर्धारण किया गया है. नगर पर्षद अध्यक्ष का आरक्षण नहीं हुआ जारी : एक ओर 2018 के नगर पर्षद चुनाव को लेकर चाईबासा नगर परिषद के 21 वार्डों के आरक्षण की सूची जारी हो गयी है.
वहीं नगर पर्षद अध्यक्ष सीट के आरक्षण को लेकर अब तक सूची जारी नहीं हुई है. विभागीय सूत्रों की माने तो राज्य चुनाव आयोग की ओर से यह सूची जारी की जायेगी. वहीं वार्ड सदस्यों के सीटों का आरक्षण सूची पास होकर आने के बाद जिला चुनाव कार्यालय की ओर से इसे जारी किया गया है.
नप अध्यक्ष की सीट को लेकर अब तक निर्णय नहीं
नप की 21 में से सात सीट महिलाओं के लिये आरक्षित
साल 2018 में चाईबासा नगर पर्षद का चुनाव होना है
21 वार्डों में 11 को अनारक्षित रखा गया है
11 सीटों को रखा गया है अनारक्षित
आरक्षित सीटों की विवरणी
वार्ड नंबर स्थिति
वार्ड संख्या एक एसटी अन्य
वार्ड संख्या दो एसटी महिला
वार्ड संख्या तीन एसटी महिला
वार्ड संख्या चार एससी अन्य
वार्ड संख्या पांच अनारक्षित अन्य
वार्ड संख्या छह अनारक्षित अन्य
वार्ड संख्या सात अनारक्षित अन्य
वार्ड संख्या आठ पिछड़ा वर्ग अन्य
वार्ड संख्या नौ पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड संख्या 10 पिछड़ा वर्ग अन्य
वार्ड संख्या 11 पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड संख्या 12 अनारक्षित महिला
वार्ड संख्या 13 अनारक्षित महिला
वार्ड संख्या 14 अनारक्षित महिला
वार्ड संख्या 15 पिछड़ा वर्ग अन्य
वार्ड संख्या 16 अनारक्षित अन्य
वार्ड संख्या 17 अनारक्षित अन्य
वार्ड संख्या 18 एसटी अन्य
वार्ड संख्या 19 अनारक्षित
वार्ड संख्या 20 अनारक्षित महिला
वार्ड संख्या 21 अनारक्षित अन्य
इसी साल चाईबासा नगर परिषद 21 सीटों के साथ अध्यक्ष सीट के लिये चुनाव होना है. वार्डों की आरक्षण सूची जारी कर दी गयी है. जल्द ही नप अध्यक्ष के आरक्षण की सूची राज्य स्तर पर जारी होगी.
– अरवा राजकमल, उपायुक्त, पश्चिम सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें