चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण, कनेक्टिविटी के साथ एक बैठक हुई. इसमें संकल्प से सिद्धि 2022 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभागों की ताकत, कमजोरी, खतरा, रणनीति पर विचार हुआ. इसमें रूटीन कार्यों से भिन्न लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही गयी. उपायुक्त ने कहा कि विभाग के कार्यों से लाभान्वित होने वाले लक्षित समूह तय हो.
किसी कार्य को पूर्ण करने की समय सीमा सुनिश्चित किया जाये. कुपोषण से निजात पाने के लिए अवसर पर कार्य करने की जरूरत है. मानकी, मुंडा, पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग के साथ एएनएम एवं सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को आगे लाकर कार्य करें. टॉस्क फ़ोर्स का गठन कर कार्य करने की रणनीति बनाया जाये. माता समिति का सहयोग प्राप्त करना है. प्राथमिक शिक्षा विभाग का लक्ष्य शून्य ड्रॉप आउट लगातार हो. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए लर्निंग लेवल की जांच की जायेगी.
डिजिटल इक्विपमेंट का प्रयोग होगा. कमजोर बच्चों के लिये विशेष कक्षाएं चलायी जायेंगी. स्टूडेंट, शिक्षक, अभिभावक के बीच समन्वय बनाये रखें. लक्ष्य प्राप्ति के विजन डॉक्यूमेंट प्रदर्शन के अवसर पर पथ निर्माण के तहत प्रत्येक टोले को सड़क से जोड़ना, प्रतिवर्ष कितने सड़क बनाने है लक्ष्य तय किया गया. पेयजल विभाग प्रत्येक घर में पाइप लाइन से पानी की सप्लाई करने पर जोर दें, मौके पर डीडीसी चंद्रमोहन कश्यप, एसडीओ, सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण, जिला योजना पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.