सोनुवा वन क्षेत्र से 22 हाथियों का झुंड सोमवार रात गांव में घुसा
Advertisement
बुंडू में हाथियों ने आधा दर्जन घर तोड़े, चट कर गये अनाज
सोनुवा वन क्षेत्र से 22 हाथियों का झुंड सोमवार रात गांव में घुसा हाथियों की चिंघाड़ से दहला गांव, ऊंचे स्थान पर भाग ग्रामीणों ने बचायी जान हाथियों को भगाने गये ग्रामीणों को हाथियों ने दौड़ाया, दहशत में हैं ग्रामीण गुवा : सोनुवा वन क्षेत्र से 22 हाथियों का झुंड सोमवार की रात टोंटो प्रखंड […]
हाथियों की चिंघाड़ से दहला गांव, ऊंचे स्थान पर भाग ग्रामीणों ने बचायी जान
हाथियों को भगाने गये ग्रामीणों को हाथियों ने दौड़ाया, दहशत में हैं ग्रामीण
गुवा : सोनुवा वन क्षेत्र से 22 हाथियों का झुंड सोमवार की रात टोंटो प्रखंड के बुंडू गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने करीब आधा दर्जन घरों को नुकसान पहुंचाया. वहीं घरों व खलिहान में रखे धान, अनाज, दाल, मकई चट कर गये. रात करीब नौ बजे ग्रामीण सोने की तैयारी में थे.
इसे दौरान हाथियों की चिंघाड़ से पूरा गांव दहल गया. ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने का प्रयास किया. हाथियों ने ग्रामीणों को दौड़ दिया. हाथियों के भय से ग्रामीणों ने बच्चों के साथ भागकर ऊंचे स्थल पर शरण ली. इस दौरान रातभर हाथी गांव में उत्पात मचाते रहे. भोर होने पर हाथियों का दल जंगल की ओर रूख कर गया. अब भी जंगली हाथी गांव के पास जंगल में बने हुये हैं.
इसके कारण ग्रामीणों में हाथियों को लेकर दहशत है. हाथियों ने गांव के गझा अंगरिया के घर को तोड़ दिया. अनाज को चट कर गये. रंजीत अंगरिया के घर को तोड़ दिया. साइकिल को नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा गोलू अंगरिया, रमेश अंगरिया, रामशेवर अंगरिया, बलराम अंगरिया, सरजोम अंगरिया व अन्य लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाया.
कॉलेजों को पास आउट छात्रों का रखना होगा डाटा बेस, मोबाइल नंबर और मेल अनिवार्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement