जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर पुलिस को सोमवार सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी. ओड़िशा से सटी सीमा पर बड़े पैमाने पर चल रहे लकड़ी के अवैध कारोबार को रोकने के लिए रविवार रात 12:30 से लेकर सुबह 6 बजे तक पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान लकड़ी मफियाओं द्वारा दो बोलेरो व एक महिंद्रा कैंपर वाहन से मझगांव होते हुए जैंतगढ़ रोड की ओर ले जायी जा रही लकड़ियां पकड़ी गयीं.
पुलिस ने दो बोलेरो को मझगांव रोड से पार होते ही पकड़ा, जबकि पीछे से आ रहा महेंद्रा कैंपर वाहन पुलिस को देख तेजी से भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे भी पीछा कर पकड़ा. तीनों वाहनों सहित लकड़ियों को जब्त कर तीन लकड़ी तस्करों को भी पुलिस ने पकड़, जिनसे पूछताछ की जा रही है. प्रशिक्षु डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि छानबीन चल रही है.