चर्च सजधज कर तैयार, क्रिसमस आज
Advertisement
मिल कर सुख-शांति व समृद्धि के लिए की प्रार्थना
चर्च सजधज कर तैयार, क्रिसमस आज चक्रधरपुर : क्रिसमस को लेकर शहर के पोटका ख्रीस्त राजा चर्च, सीएनआइ चर्च, जीइएल चर्च, आसनतलिया स्थित विलीवर्स चर्च, बुढ़ीगोड़ा चर्च सज-धज कर तैयार है. ख्रीस्त राजा चर्च के पल्लीपुरोहित फादर चोन्हास खालखो ने क्रिसमस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्रिसमस खुशी और उल्लास का त्योहार […]
चक्रधरपुर : क्रिसमस को लेकर शहर के पोटका ख्रीस्त राजा चर्च, सीएनआइ चर्च, जीइएल चर्च, आसनतलिया स्थित विलीवर्स चर्च, बुढ़ीगोड़ा चर्च सज-धज कर तैयार है.
ख्रीस्त राजा चर्च के पल्लीपुरोहित फादर चोन्हास खालखो ने क्रिसमस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्रिसमस खुशी और उल्लास का त्योहार है. क्रिसमस के पूर्व संध्या पर ख्रीस्त राजा चर्च में रात 11 बजे एवं जीइएल चर्च में 6:30 बजे विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रार्थना सभा में इसाई समुदाय के लोग एकजुट होकर सुख-शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना किये. चर्च में आज जुटेंगे इसाई समुदाय के लोग: क्रिसमस के अवसर पर ख्रीस्त राजा चर्च में पल्लीपुरोहित फादर चोन्हास खालखो,
फादर जॉनी पीडी, फादर जयराज द्वारा सुबह 7 बजे हिंदी व 8:30 बजे अंग्रेजी में प्रार्थना सभा आयोजन किया गया है. वहीं सीएनआइ चर्च के रेभरेन पीएच पुरती द्वारा सुबह 6:30 बजे अंग्रेजी व 7:30 बजे हिंदी में प्रार्थना होगी. जीइएल चर्च में रेभरेन सीके मारंडी द्वारा दिन के 12 बजे प्रार्थना सभा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement