अभाविप के समर्थन से जेसीएम के बागी शत्रुघ्न मुंडा बने कोल्हान विवि छात्र संघ अध्यक्ष
Advertisement
जेसीएम में तकरार का अभाविप ने उठाया लाभ
अभाविप के समर्थन से जेसीएम के बागी शत्रुघ्न मुंडा बने कोल्हान विवि छात्र संघ अध्यक्ष एक सीट पर अभाविप, एक पर क्रांतिकारी छात्र मोर्चा, दो पर निर्दलीयों ने मारी बाजी जेसीएम को रोकने के लिए विद्यार्थी परिषद ने अपने उम्मीदवार से किया किनारा चाईबासा/ जमशेदपुर : कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव में मतदान में जेसीएम […]
एक सीट पर अभाविप, एक पर क्रांतिकारी छात्र मोर्चा, दो पर निर्दलीयों ने मारी बाजी
जेसीएम को रोकने के लिए विद्यार्थी परिषद ने अपने उम्मीदवार से
किया किनारा
चाईबासा/ जमशेदपुर : कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव में मतदान में जेसीएम के अधिकांश विवि प्रतिनिधि अनिल सोरेन के साथ हो गये. जेसीएम की तकरार का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरा लाभ उठाया. अभाविप के समर्थन से उदय माझी के प्रायोजित व झारखंड छात्र मोर्चा के बागी उम्मीदवार शत्रुघ्न मुंडा कोल्हान विवि छात्रसंघ के अध्यक्ष निर्वाचित हो गये.
निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एसपी मंडल की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न हुआ. वहीं साइंस डीन डॉ रवींद्र सिंह, प्रो एके पॉल, डॉ डीएन महतो, डॉ केआर कुईरी, डॉ तपन खरा, डॉ डीके मित्रा, प्रो सुदिप्तो मुखर्जी, प्रो प्रमोद कुमार सिंह, प्रो खिराब्दि तनया पत्री, प्रो सुभाष महतो समेत शिक्षक व शिक्षिकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.
उपाध्यक्ष पद पर किरण की रिकॉर्ड जीत
युवा राजनीति पंडितों के सभी गणित को चकमा देते हुए उपाध्यक्ष पद पर महिला कॉलेज से निर्दलीय विवि प्रतिनिधि किरण कुमार सुम्बरूई ने रिकॉर्ड 16 मतों से जीत प्राप्त की. किरण ने अकेले अभाविप, जेसीएम व निर्दलीयों के पूरे समीकरण पर पानी फेर दिया.
कोल्हान विवि : छात्र संघ चुनाव परिणाम
अध्यक्ष
प्रत्याशी मत
शत्रुघ्न मुंडा 8
अनिल सोरेन 7
कृति भूषण प्रमाणिक 1
उदय मुर्मू 0
उपाध्यक्ष
किरण कु सुम्बरूई 16
प्रीति पिंगुवा 0
सत्यनाथ प्रमाणिक 0
उप सचिव
विरेंद्र कुमार 9
कमल कुमार 6
कृष्णा बोदरा 1
सनातन पिंगुवा 0
संयुक्त सचिव
उत्तम कुमार 8 ( लॉटरी में जीता)
अश्विनी सिंह 8
मंजीत हांसदा 0
सचिव
सुबोध महाकुड़ 9
ज्योतिर्मयी दास 7
नव कुमार प्रधान 0
बसंत हांसदा 0
रूपेश कुमार पान 0
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement