कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव. आपसी वर्चस्व को लेकर रणनीति बनाने में असफल रहा जेसीएम
Advertisement
विधायक पुत्रों की लड़ाई में जेसीएम की नैया डूबी
कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव. आपसी वर्चस्व को लेकर रणनीति बनाने में असफल रहा जेसीएम चाईबासा/ जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में शुक्रवार को बेहद नाटकीय अंदाज में झारखंड छात्र मोर्चा को करारी हार झेलनी पड़ी. अध्यक्ष पद पर अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन को लेकर सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल […]
चाईबासा/ जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में शुक्रवार को बेहद नाटकीय अंदाज में झारखंड छात्र मोर्चा को करारी हार झेलनी पड़ी. अध्यक्ष पद पर अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन को लेकर सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन और मनोहरपुर की विधायक जोबा माझी के पुत्र उदय माझी की तकरार ने झारखंड छात्र मोर्चा का बेड़ागर्क कर दिया.
बाबू लाल सोरेन एलबीएसएम (जमशेदपुर) के विवि प्रतिनिधि अनिल सोरेन को अध्यक्ष बनाना चाहते थे. वहीं उदय माझी जेएलएन कॉलेज (चक्रधरपुर) के विवि प्रतिनिधि शत्रुघ्न मुंडा के लिए अड़े हुए थे. वोटिंग के पहले तक दोनों गुटों में समझौता नहीं हो सका.
अभाविप ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद से किनारा किया
पांच सदस्यीय विवि कमेटी से जेसीएम को बाहर रखने के लिए अभाविप ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर अपने संगठन के उम्मीदवारों से साफ-साफ किनारा कर लिया. संगठन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कृति भूषण को महज एक वोट मिले. वहीं उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सत्यनाथ प्रमाणिक को शून्य वोट मिले. सचिव पद की लड़ाई अभाविप स्थानीयता व जातिगत मुद्दे पर हार गई. सिंहभूम कॉलेज चांडिल से जीत कर आये क्रांतिकारी छात्र मोर्चा ने अभाविप से हाथ मिला लिया. पश्चिमी सिंहभूम में झामुमो के चार विधायक बैठे रह गए. भाजपा के पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई ने जेसीएम के नाराज खेमे का समझौता अभाविप के साथ करा दिया.
बिना मतदान किये सुबोध को मिले नौ वोट
विवि के भूगोल विभाग के निर्दलीय उम्मीदवार सुबोध महाकुड़ सचिव निर्वाचित हुए. महाकुड़ पहले चरण के चुनाव में पीजी विभाग में सचिव निर्वाचित हुए थे. विवि के चुनाव में बिना खुद मतदान किये उन्होंने नौ वोट हासिल किया. उप सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक मात्र उम्मीदवार विरेंद्र कुमार ने जीत हासिल किया. संयुक्त सचिव में क्रांतिकारी छात्र मोर्चा (केसीएम) के उम्मीदवार उत्तम कुमार ने लॉटरी में जीत हासिल किया.
जीत के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष ने किया निर्दलीय होने का दावा
परिणाम घोषित होते ही विवि अध्यक्ष शत्रुघ्न मुंडा ने खुद को निर्दलीय उम्मीदवार घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि जेएलएन कॉलेज में जेसीएम के समर्थन से चुनाव में जीत प्राप्त किया. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. हमारी कोशिश होगी कि विवि कॉलेजों में बेहतर कार्य हो सके. छात्रहित में कार्य किया जाए. विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करना ही पहला लक्ष्य है. उधर, एबीवीपी ने अध्यक्ष पद को अपना बताया. एबीवीपी के प्रदेश सदस्य अमिताभ सेनापति ने कहा कि अध्यक्ष, उप सचिव व संयुक्त सचिव के उम्मीदवारों को एबीवीपी का समर्थन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement