कोल्हान विश्वविद्यालय स्तरीय छात्र संघ का चुनाव आज, तैयारियां पूरी
Advertisement
16 वोटर चुनेंगे पांच छात्र प्रतिनिधि
कोल्हान विश्वविद्यालय स्तरीय छात्र संघ का चुनाव आज, तैयारियां पूरी 11 बजे से मतदान आरंभ, 3 बजे से मतगणना, दस मिनट में आयेगा परिणाम चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय स्तरीय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे से मतदान आरंभ होगा, जो अपराह्न दो बजे तक चलेगा. इसके बाद […]
11 बजे से मतदान आरंभ, 3 बजे से मतगणना, दस मिनट में आयेगा परिणाम
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय स्तरीय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे से मतदान आरंभ होगा, जो अपराह्न दो बजे तक चलेगा. इसके बाद तीन बजे से मतगणना आरंभ होगी तथा दस मिनट में सभी छात्र प्रतिनिधियों के परिणाम आ जायेंगे. 16 वोटर पांच छात्र प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव व उपाध्यक्ष पद का चुनाव होना है. चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को दर्शनशास्त्र विभाग में निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एसपी मंडल की अध्यक्षता में चुनाव संचालन कमेटी की एक बैठक हुई, जिसमें चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ.
निर्धारित समय पर ही चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. मतणना कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो एके पॉल शामिल होंगे. बैलेट पेपर की छपाई पूरी हो चुकी है. बैठक में निर्णय लिया गया कि वोटिंग प्रक्रिया के दौरान वोटर के अलावा किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. मौके डॉ तपन खारा, प्रो कारू माझी, समेत अन्य उपस्थित थे.
विभिन्न पदों पर 19 उम्मीदवार मैदान में
विवि स्तरीय चुनाव में विभिन्न पदों के लिए कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें सबसे अधिक सचिव पद पर 5 उम्मीदवार हैं, जबकि अध्यक्ष व उप सचिव पदों के लिए चार-चार उम्मीदवार हैं. वहीं संयुक्त सचिव व उपाध्यक्ष के पदों के लिए तीन-तीन उम्मीदवार मैदान में हैं.
वोटरों से संपर्क करते रहे एबीवीपी व जेसीएम समर्थक
चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के विवि स्तरीय छात्र संघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व झारखंड छात्र मोर्चा विवि प्रतिनिधियों से संपर्क करने में जुटे रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्दलीय वोटरों को पद देने का लालच देकर उनसे अपने पक्ष में वोट मांगा जा रहा है. जेसीएम व एबीवीपी, दोनों छात्र संगठन अपना आंकड़ा सही बताते हुए अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. शुक्रवार को होनेवाले चुनाव में स्पष्ट होगा कि किसके पक्ष में क्या आंकड़ा है. चार निर्दलीय ही चुनाव किंक मेकर हैं. चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम :विवि स्तरीय चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. दंडाधिकारी के अलावा पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है. लगभग 20 की संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.
चुनाव में खड़े उम्मीदवार
अध्यक्ष : उदय मुर्मू, कृति भूषण प्रमाणिक, अनिल सोरेन, शत्रुघ्न मुंडा
उपाध्यक्ष : किरण कुमार सुम्बरूई, प्रीति पिंगुवा , सत्यनाथ प्रमाणिक
सचिव : सुबोध महाकुड़, नव कुमार प्रधान, ज्योतिमनी दास, बसंत हांसदा, रूपेश कुमार पान
उप सचिव : कृष्णा बोदरा, सनातन पिंगुवा, वीरेंद्र कुमार, कमल कुमार
संयुक्त सचिव : मंजीत हांसदा, उत्तम कुमार, अश्विनी सिंह
चुनाव के कार्यक्रम
मतदाता 22 दिसंबर
मतगणना 22 दिसंबर, 3 बजे से
शपथ ग्रहण 23 दिसंबर
अध्यक्ष का बैलेट पेपर होगा सफेद :सभी पदों का चुनाव बैलेट पेपर से होगा. इसमें अध्यक्ष पद का बैलेट पेपर सफेद रंग का होगा. वहीं उपाध्यक्ष का बैलेट पेपर हल्का हरा, सचिव का गुलाबी, संयुक्त सचिव का हल्का नीला, उप सचिव का पीला तथा विवि प्रतिनिधि पद के बैलेट पेपर संतरा रंग के होंगे होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement