21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध माता-पिता को बेटे ने मारकर भगाया, बेटी- दामाद ने शरण दी तो किया अपहरण का केस

मां ने कहा- अबतक पांच शादियां कर चुका है बेटा चार पत्नियों को मारपीट कर घर से भगा चुका है पत्नी बेटी के साथ 3 वर्षीय मासूम को भी घर से निकाला जैंतगढ़ : जिस जिगर के टुकड़े को कलेजे से लगाकर पालन-पोषण किया, वह बुढ़ापे में सहारा बनने के बजाये दुश्मन बन गया. बेटी-दामाद […]

मां ने कहा- अबतक पांच शादियां कर चुका है बेटा

चार पत्नियों को मारपीट कर घर से भगा चुका है
पत्नी बेटी के साथ 3 वर्षीय मासूम को भी घर से निकाला
जैंतगढ़ : जिस जिगर के टुकड़े को कलेजे से लगाकर पालन-पोषण किया, वह बुढ़ापे में सहारा बनने के बजाये दुश्मन बन गया. बेटी-दामाद ने शरण दिया, तो उनपर अपहरण का केस कर दिया. उक्त बातें मझगांव थानांतर्गत आसनपाट की 65 वर्षीय वृद्धा राधिका सिंह ने रोते हुए कही. राधिका और उनके 70 वर्षीय पति द्रोणाचार्य सिंकू ने बताया उनका पुत्र संजीव कुमार सिंकू ने अबतक पांच शादियां की हैं. पहली चार पत्नियों को मारकर भगा दिया. बात-बात पर घर में मां-बाप व भाई-बहनों के साथ झगड़ा करता है. 12 जुलाई 2013 को इसे लेकर गांव में पंचायती हुई. वहां उसने भविष्य में मां बाप, बच्चों और पत्नी के साथ झगड़ा नहीं करने का लिखित समझौता किया. बावजूद इसके उसकी आदत बनी हुई है.
उसने इसी वर्ष अप्रैल में चौथी पत्नी बासमती मुंदुइया को उसके 3 वर्षीय पुत्र महेश सिंकू के साथ मारकर घर से भगा दिया. बासमती मई में अपने पुत्र महेश को उसके दादा दादी के सुपुर्द कर बेंगलुरु काम करने चली गयी. सितंबर में उसने अपने पिता द्रोणाचार्य और मां राधिका को मारकर भगा दिया. मां-बाप ने उसके पुत्र महेश को साथ लेकर जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत तूंतुड़ीपोसी गांव में अपनी बेटी दामाद के घर में शरण लिया. यह भी बेटे संजीव को रास नहीं आया. उसने अपने बहनोई ओमानो हेम्ब्रम पर अपने मां बाप और 3 वर्षीय पुत्र के अपहरण का केस कर दिया. संजीव की पहली पत्नी से एक पुत्री 15 वर्षीय हीरामुनी सिंकू मझगांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ती है. वह भी स्कूल छुट्टी होने के बाद अपने दादा दादी के पास तेंतुड़ीपोसी विगत 18 दिसंबर को आ गयी है. संजीव के बहनोई ओनामो हेम्ब्रम ने कहा संजीव 6 माह पूर्व उसके घर से जबरदस्ती मोबाइल और साइकिल ले गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें