30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया, 19 मैदान में

विवि कोल्हान. दो बजे निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एसपी मंडल ने नोटिस बोर्ड पर लगायी उम्मीदवारों की फाइनल सूची सचिव व संयुक्त सचिव पद के एक-एक उम्मीदवार ने लिया नाम वापस चाईबासा : 22 दिसंबर को होने वाली काेल्हान विवि स्तरीय चुनाव में पांच पदों पर कुल 19 उम्मीदवार मैदान में होंगी. बुधवार को सचिव पद […]

विवि कोल्हान. दो बजे निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एसपी मंडल ने नोटिस बोर्ड पर लगायी उम्मीदवारों की फाइनल सूची

सचिव व संयुक्त सचिव पद के एक-एक उम्मीदवार ने लिया नाम वापस
चाईबासा : 22 दिसंबर को होने वाली काेल्हान विवि स्तरीय चुनाव में पांच पदों पर कुल 19 उम्मीदवार मैदान में होंगी. बुधवार को सचिव पद से राजेश पूरती तथा संयुक्त सचिव पद से सावित्री ईचागुटू ने अपना नाम चुनाव से वापस लिया. दोपहर 12 बजे तक नामांकन वापसी प्रक्रिया चली. दो बजे निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एसपी मंडल ने उम्मीदवारों की फाइनल सूची को नोटिस बोर्ड पर चस्पा दिया. मैदान में अब सबसे अधिक सचिव पद पर पांच उम्मीदवार होंगे, जबकि अध्यक्ष व उप सचिव में चार-चार उम्मीदवारों है. वहीं संयुक्त सचिव व उपाध्यक्ष में तीन-तीन उम्मीदवार है. मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एसपी मंडल प्रो एके पॉल, अब्बर्जर डॉ केआर कुईरी, डॉ डीएन महतो, प्रो कारू माझी, डॉ डीके मित्रा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
अध्यक्ष पद का बैलेट पेपर होगा सफेद
सभी पदों का चुनाव बैलेट पेपर से होगा. इसमें अध्यक्ष पद के बैलेट पेपर सफेद रंग का होगा. वहीं उपाध्यक्ष का बैलेट पेपर हल्का हरा, सचिव का गुलाबी, संयुक्त सचिव का हल्का नीला, उप सचिव का पीला तथा विवि प्रतिनिधि पद का बैलेट पेपर संतरा रंग का होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें