किरीबुरू : राउरकेला के रघुनाथपल्ली थानांतर्गत देवगांव की दो युवतियों को सऊदी अरब में बेचने का मामला सामने आया है. इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस नामजद आरोपी विश्वजीत मल्लिक की तलाश कर रही है. पुलिस ने पूछताछ के लिये उसके परिवार वालों को हिरासत में लिया है. शिकायत करने वाली पीड़िता में एक को दस लाख रुपये में बेचा गया, वहीं दूसरे को 15 लाख रुपये में बेचा गया. पीड़िताओं के मुताबिक विश्वजीत मल्लिक ने पहले उन्हें प्रेम जाल में फंसाया.
उनके साथ गलत काम किया. वहीं इसका वीडियो बना लिया. उन्हें ऊंची तनख्वाह में काम दिलाने के नाम पर एक दलाल के जरिये सऊदी अरब में बेच दिया. वहां पहुंचने पर उनसे शौचालय साफ कराया गया. किसी तरह उन्होंने वहां आठ माह काम किया. उन्हें पांच माह का वेतन नहीं दिया गया. काफी मुश्किल से एम्बेसी के माध्यम से वे अपने देश भारत लौट सकी. दोनों युवतियों की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी के घर वालों से पूछताछ कर रही है. पूरे मामले की जांच में जुटी है. नामजद आरोपी विश्वजीत मल्लिक फरार है. राउरकेला की महिला नेत्री मिनती देवता ने कहा कि आरोपी के खिलाफ जुलाई में इसी प्रकार का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने मामले को दबा दिया. उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.