तेलकोई थाना क्षेत्र के मेडिकल चौक की घटना
Advertisement
बाइक खड़ी कर दवा खरीदने गये इधर डिक्की तोड़ दो लाख उड़ाये
तेलकोई थाना क्षेत्र के मेडिकल चौक की घटना बाइक सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम थाने में मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी जैंतगढ़ : तेलकोई थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर तीन बजे मेडिकल चौक पर दवा दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर दो युवकों ने दो लाख रुपये उड़ा […]
बाइक सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम
थाने में मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
जैंतगढ़ : तेलकोई थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर तीन बजे मेडिकल चौक पर दवा दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर दो युवकों ने दो लाख रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में थाने में अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार तेलकुई थाना के खूंटापाड़ा गांव निवासी रमेश साहु सोमवार को जगमोहनपुर स्थित बैंक से पैसे निकाल कर पहुंचे.
उन्होंने पैसे बाइक की डिक्की में डाल लिये. इस दौरान दवा खरीदने के लिए मेडिकल चौक पर बाइक खड़ी कर दवा दुकान में गये. दवा लेकर वापस लौटे तो बाइक की डिक्की टूटी हुई थी. वहीं प्लास्टिक में लिपटे दो लाख रुपये गायब थे. आसपास जानकारी लेने पर पता चला कि दो युवक बाइक के पास मंडरा रहे थे. इसके बाद 4-5 युवकों ने बाइक से पीछा किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
बैंक से पीछा कर रहे थे अपराधी : पुलिस के अनुसार संभवत: अपराधी बैंक से उनका पीछा कर रहे थे. मेडिकल चौक पर उन्हें पैसे उड़ाने का मौका मिल गया. अपराधी शातिर लग रहे हैं, तभी आसानी से बाइक की डिक्की तोड़कर रुपये लेकर चलते बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement