30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी के नेतृत्व में प्रशासन ने की छापेमारी

कागजात नहीं दिखा सके ट्रैक्टर के चालक स्कूलों में विद्यार्थी सीखेंगे सड़क सुरक्षा की बारीकियां चाईबासा व चक्रधरपुर के 9 प्लस टू स्कूलों में सुरक्षा नोडल अधिकारी नियुक्त सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए परिवहन विभाग ने की पहल चाईबासा : चाईबासा में बढ़ती सड़क दुर्घटना को रोकने के लिये जिला परिवहन विभाग ने नयी पहल […]

कागजात नहीं दिखा सके ट्रैक्टर के चालक

स्कूलों में विद्यार्थी सीखेंगे सड़क सुरक्षा की बारीकियां
चाईबासा व चक्रधरपुर के 9 प्लस टू स्कूलों में सुरक्षा नोडल अधिकारी नियुक्त
सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए परिवहन विभाग ने की पहल
चाईबासा : चाईबासा में बढ़ती सड़क दुर्घटना को रोकने के लिये जिला परिवहन विभाग ने नयी पहल की है. विभाग ने स्कूल व कॉलेज में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने का निर्णय लिया है. इसके लिये स्कूलों में सुरक्षा नोडल अधिकारी की नियुक्ति हो रही है. पहले चरण में चाईबासा व चक्रधरपुर के 9 प्लस टू स्कूलों में नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी. परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा से संबंधित सीडी स्कूलों को उपलब्ध कराया है.
मुख्य रूप से अनिवार्य संकेत, चेतावनी संकेत व सूचनात्मक संकेत की जानकारी दी जा रही है. बच्चे भविष्य में यातायात के नियमों का अनुपालन करेंगे, बल्कि अपने परिवार के सदस्यों को इन नियमों का पालन करने को प्रेरित करेंगे. वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा.
स्कूलों में शामिल होंगे सड़क सुरक्षा विषय
स्कूलों में सड़क सुरक्षा विषय को शामिल करने पर झारखंड सरकार विचार कर रही है. रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए स्कूली बच्चों और शिक्षको को आगे लाना है. सड़क सुरक्षा के प्रति हमारी लापरवाही को स्‍कूल स्‍तर पर रोकने की जरूरत पर बल दिया जा रहा है.
अगर हमने अभी से बदलाव शुरू नहीं किया, तो काफी देर हो जायेगी. वाहनों की रफ्तार लगातार तेज हो रही है. सड़क सुरक्षा को लेकर हमारा व्यवहार पिछड़ा हुआ है. सड़क सुरक्षा की शिक्षा स्‍कूल में शुरू हो, इसे लेकर स्कूलों में सुरक्षा नोडल अफसरों की नियुक्ति की गयी है.
– संजय पीएम कुजूर, डीटीओ, चाईबासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें