चक्रधरपुर . आसनतलिया गांव की घटना
Advertisement
हत्या कर कुएं में फेंका दिनभर नहीं निकला शव
चक्रधरपुर . आसनतलिया गांव की घटना चक्रधरपुर : चक्रधरपुर आसनतलिया गांव के कुएं ग्रामीणों ने गुरुवार को एक शव देखा. शव से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई. चक्रधरपुर थाना को सूचना दी गयी. इसके स्थित कुआं में मिले अज्ञात शव को दिन भर पुलिस की मशक्कत के बावजूद नहीं निकाला जा […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर आसनतलिया गांव के कुएं ग्रामीणों ने गुरुवार को एक शव देखा. शव से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई. चक्रधरपुर थाना को सूचना दी गयी. इसके स्थित कुआं में मिले अज्ञात शव को दिन भर पुलिस की मशक्कत के बावजूद नहीं निकाला जा सका.
आशंका है कि हत्या कर शव कुआं में फेंका गया है. चूंकि शव कुएं में औंधे मुंह पड़ा है. इसलिए शव निकलाने के बाद उसकी पहचान हो सकेगी. सूचना पाकर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी पहुंचे. कुआं के चारों तरफ पेड़ व झाड़ियां होने के कारण शव निकालने में परेशानी हो रही है. दोपहर करीब दो बजे जेसीबी मशीन से कुआं तक जाने का रास्ता बनाने का प्रयास किया गया. दोपहर दो से पांच बजे तक पुलिस ने शव को निकालने के लिए प्रयास किया. शव नहीं निकला जा सका.
शव की पहचान नहीं हो पायी है. थाना प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि कुआं चारों तरफ झाड़ियों से ढंका हुआ है. अंधेरा हो जाने के कारण शव को नहीं निकला जा सका. शुक्रवार को शव को कुआं से बाहर निकाल कर पहचान की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement