चाईबासा : राज्य सरकार पहले मानकी मुंडा व्यवस्था व उनके हुकुकनामा को डिजिटल करे. इसके बाद मानकी मुंडा को टैबलेट उपलब्ध कराये. उक्त निर्णय सोमवार को मानकी-मुंडा की मासिक बैठक में लिया गया. इसमें कहा गया कि कोल्हान अधीक्षक का पद संवैधानिक है. इसपर एक सक्षम पदाधिकारी को शीघ्र स्थायी रूप से पदस्थापित किया जाये. झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम में मानकी मुंडा को शामिल होने व टैबलेट प्राप्त करने के विषय पर विचार-विमर्श किया गया.
इस संबंध में अपर उपायुक्त के पत्र लिखा गया है. इसमें कहा कि झारखंड स्थापना दिवस पर रांची में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए गुमडा पीढ़ी के मानकी दलपत देवगम व करलाजोड़ी के मुंडा गोविंद पुरती का चयन किया गया है. इनके साथ समन्वय स्थापित कर पारंपरिक वेश भूषा में 14 नवंबर के दिन रांची ले जाना सुनिश्चित करने को कहा है. बैठक में जुगुल किशोर पिंगुवा, सनातन सिद्धु, सुमेरू महापात्रो, रामेश्वर सिंह कुंटिया, चंदन होनहागा, गोविंद पुरती, प्रताप सिंह कालुंडिया, धर्नुजय देवगम, तुराम देवगम, नरेंद्र तियु, चंद्रभूषण देवगम आदि उपस्थित थे.