7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर! 32 किमी दूर है राशन दुकान, दो माह से अनाज के लिए दौड़ा रहा डीलर

चाईबासा : टोंटो प्रखंड अंतर्गत लुइया गांव के राशन दुकानदार ने बुंडू गांव के लाभुकों को अगस्त व अक्तूबर का राशन नहीं दिया है. इसकी शिकायत लेकर शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण डीसी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान एडीसी जयकिशोर प्रसाद ने ग्रामीणों की समस्या सुनी. उन्होंने कहा कि मंगलवार को जांच के लिये एमओ गांव पहुंचेंगे. […]

चाईबासा : टोंटो प्रखंड अंतर्गत लुइया गांव के राशन दुकानदार ने बुंडू गांव के लाभुकों को अगस्त व अक्तूबर का राशन नहीं दिया है. इसकी शिकायत लेकर शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण डीसी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान एडीसी जयकिशोर प्रसाद ने ग्रामीणों की समस्या सुनी. उन्होंने कहा कि मंगलवार को जांच के लिये एमओ गांव पहुंचेंगे.

ग्रामीण राशन दुकानदार के समक्ष अपनी शिकायत करें. समस्या का समाधान कर तुरंत कार्रवाई होगी. लाभुकों ने डीसी के नाम एडीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि राशन दुकानदार संग्राम लागुरी ने दो माह का राशन नहीं दिया है. लाभुकों को दौड़ाया जा रहा है. बुंडु गांव से राशन दुकान की दूरी 32 किलो मीटर है. राशन आने से दुकानदार चिट्ठी से ग्रामीणों को बुला लेता है, लेकिन खुद गायब हो जाता है. वर्ष 2016 में बुंडु गांव के ग्रामीणों को आठ माह का राशन नहीं दिया गया था.
मौके पर रतनलाल अंगरिया, सोनाराम अंगरीया, राजेश पूर्ति, डांगुर अगरिया, सुलेमान अंगरिया, बुड़नसिंह अंगरीया, सुकवा पुरती, सरजम अंगरिया, चुम्बरू अंगरिया समेत अन्य लाभुक
उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें