जैंतगढ़/ चंपुआ : मोबाइल स्क्वायड और भुवनेश्वर-खुर्दा आबकारी विभाग ने खुर्दा से पांच लाख रुपये का ब्राउन शुगर जब्त किया है. वहीं खंडगिरी में नकली देसी शराब फैक्टरी सील किया है. इस मामले में ब्राउन शुगर के एक कारोबारी और नकली शराब के तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इनमें खुर्दा सामंत्रापुर के बूढ़ीबगीचा निवासी प्रसन्न कुमार साहू, पुरी जिले के डेलांग थानांतर्गत जोरकाणी के पिंटू बिश्वाल व संजय साहू और गुच्छर गांव के प्रदीप प्रधान शामिल है. तीनों खंडगिरी के सीताराम बस्ती में किराये के एक मकान में नकली शराब बनाते थे.
Advertisement
खुर्दा से ब्राउन शुगर जब्त नकली शराब फैक्टरी सील
जैंतगढ़/ चंपुआ : मोबाइल स्क्वायड और भुवनेश्वर-खुर्दा आबकारी विभाग ने खुर्दा से पांच लाख रुपये का ब्राउन शुगर जब्त किया है. वहीं खंडगिरी में नकली देसी शराब फैक्टरी सील किया है. इस मामले में ब्राउन शुगर के एक कारोबारी और नकली शराब के तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इनमें खुर्दा सामंत्रापुर के बूढ़ीबगीचा निवासी […]
शराब बनाकर बोतल में सील करते थे
जानकारी के अनुसार तपोवन स्कूल के नजदीक सीताराम बस्ती में नकली शराब कारखाना की सूचना आबकारी विभाग को दो माह से मिल रही थी. बुधवार को बस्ती के एस्बेस्टस घर में छापेमारी कर तीन कारोबारियों को दबोचा. घर से एक बड़ा फ्रिज, 400 बोतल नकली शराब, 200 खाली बोतल, 200 ढक्कन, 20 लीटर से अधिक स्प्रीट, बोतल सीलिंग मशीन व स्टीकर आदि जब्त किया गया है.
जब्त 22 ग्राम ब्राउन शुगर की कीमत पांच लाख : इसी प्रकार खुर्दा सामंत्रापुर के बूढ़ीबगीचा में छापेमारी कर ब्राउन शुगर कारोबारी प्रसन्न कुमार साहू को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 22 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. इसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब 5 लाख रुपये बतायी गयी है. उसके पास से बाइक (ओडी-02जेड/ 0792) जब्त किया गया. छापेमारी में मोबाइल स्क्वायड अधिकारी शरद चंद्र भंज, इंस्पेक्टर देवी प्रसाद दास, रंजन कुमार नायक, एस मुदली, एस प्रधान, समरजीत प्रधान, एंव एच सामंत आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement