28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा सारंडा में घुसा

क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में नक्सली क्षेत्र में अपना प्रभाव कम नहीं होने देना चाहते हैं नक्सली, गतिविधि बढ़ायी हतनाबुरू, बालिबा आदि क्षेत्र में चलाया गया सर्च अभियान किरीबुरू : माओवादी संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य सह एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर […]

क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में नक्सली

क्षेत्र में अपना प्रभाव कम नहीं होने देना चाहते हैं नक्सली, गतिविधि बढ़ायी
हतनाबुरू, बालिबा आदि क्षेत्र में चलाया गया सर्च अभियान
किरीबुरू : माओवादी संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य सह एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर उर्फ सुनिर्मल जी उर्फ सागर का ओड़िशा से सारंडा में घुसने की खबर है. इसे लेकर जिला पुलिस व सीआरपीएफ सक्रिय हो गयी. सारंडा के जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. गुरुवार की अहले सुबह छोटानागरा थाना पुलिस व सीआरपीएफ-197 बटालियन के अधिकारी और जवानों ने हतनाबुरू, बालिबा आदि क्षेत्र के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया. वहीं थलकोबाद से सीआरपीएफ जवानों का सर्च ऑपरेशन चलाये जाने की खबर है. हथियारबंद साथियों के साथ घने जंगल में लिया शरण :
सूत्रों का कहना है कि मिसिर बेसरा सारंडा स्थित झारखंड-ओड़िशा सीमा के नुआगांव व रायडीह गांव क्षेत्र के जंगलों से होते सारंडा सीमा में हथियारबंद साथियों के साथ घुसा है. नक्सलियों का यह दस्ता गांव के लोगों से दूरी बनाकर घने व सुरक्षित जंगल में शरण लिया हुआ है. वह जरूरत का सामान अपने विश्वस्त लोगों से मंगा रहा है.
सारंडा के गांवों में ग्राम रक्षा दल के गठन की सूचना
सारंडा के कुछ गांवों में ग्राम रक्षा दल का गठन करने का कार्य चल रहा है. इसका गठन कौन व किस उद्देश्य से करा रहा है, इसका पता नहीं चल पा रहा है. अनेक गांव के ग्रामीणों ने ऐसी जानकारी से इन्कार किया है. यह सत्य है कि संदीप की गिरफ्तारी के बाद नक्सली अचानक सभी क्षेत्रों में सक्रिय हो गये हैं. कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
ईश्वर महतो का शहादत दिवस मनाने की तैयारी
नक्सली आगामी 27 नवंबर को ईश्वर महतो के शहादत दिवस सारंडा के किसी विशेष स्थान पर मना सकते हैं. ईश्वर महतो 27 नवंबर 2001 को बिटकिलसोय गांव स्थित स्कूल में खाना खा रहे अपने साथियों के लिए पानी लाने समीप के नाले में गया था. वहां पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. ईश्वर महतो के दस्ता का सारंडा में पहला पदार्पण 25 नवंबर को हुआ था. दो दिन बाद ही पुलिस मुठभेड़ में वह मारा गया था.
किशन दा को सुरक्षित जोन में ले जाने की तैयारी
दूसरी तरफ इस बात की चर्चा है कि कोल्हान जंगल स्थित सांगाजाटा क्षेत्र में नक्सली चमन उर्फ लम्बू की देखरेख में एक करोड़ का इनामी वयोवृद्ध नक्सली नेता किशन दा उर्फ प्रशांत बोस को संदीप दा की गिरफ्तारी के बाद उक्त क्षेत्र के जंगलों से हटाकर झारखंड या ओड़िशा के किसी सुरक्षित जोन में ले जाने की तैयारी में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें